कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया (World) में जिस तरह की तबाही मचाई है, उससे हर कोई वाकिफ है. अब जब लोगों की जिंदगी (Life) फिर से पटरी पर लौटने लगी थी तब फिर से (Corona) के नए वेरिएंट (New Variant) ओमिक्रॉन (Omicron) ने नाक में दम कर दिया है. आलम ये है कि हर देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के खौफ के चलते फिर से सख्त पाबंदियां लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी ओमिक्रॉन ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है.
भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी एहतियात बरत रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, हॉन्ग कॉन्ग, बेल्जियम और इज़राइल में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने कोरोना की पुरानी सख्तियों को लागू कर दिया है. #omicron सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई इस पर अपने तरीके से रिएक्शन दे रहा है.
यहां देखिए लोगों के मजेदार रिएक्शन-
People: Finally Covid is over.
— Jitu (@JituGalani5) November 27, 2021
Covid-#Omicron#OmicronVariantpic.twitter.com/vZTK1vx3nt
Right Now #OmicronVariant B.1.1.529 to whole World!????????????#Omicron#coronavirus#covidvariant#COVID19#Covid#Africapic.twitter.com/NGTBKvpcCh
— Mr. Kabeer (@sngka4) November 27, 2021
#covidvariant#coronavirus
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) November 26, 2021
World : Things are getting normal, we will Defeat Covid-19.
New Covid Variant B.1.1.529 : pic.twitter.com/CeCPsENFpf
#Omicron New COVID-19 varient detected in South Africa
— Sachin Deshwal ???????? (@iSachinDeshwal) November 27, 2021
Meanwhile corona virus: pic.twitter.com/6GuUUhbiRX
एक यूजर ने लिखा कि जैसे ही सर्दियां शुरू होती है, कोरोना ठंड (Winter0 के मौसम का सारा मिजाज बिगाड़ देता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोरोना (Corona) ने जिस तरह से कहर बरपाया है, उसे लिहाज से मुझे डर लग रहा है कि कहीं फिर से हमें खौफ के साए में ना जीना पड़े. अमृता राव के जल लीजिए वाले मीम पर भी कोरोना का न्यू वेरिएंट लीजिए बन गया है.
आपको बता दें कि ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron B.1.1.529 Variant of Corona) को डेल्टा वेरिएंट से काफी तेज फैलने वाला और खतरनाक वेरिएटं समझा जा रहा है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि कि वैक्सीन से भी इस वेरिएंट को रोकना मुश्किल साबित हो रहा है. फिलहाल लोग इससे जुड़े जो मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, वो देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीअमेरिका में जो सरकारी साइट Covid.gov, कोरोना से जुड़ी जानकारी देती थी अब उसपर इस विवादास्पद कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बढ़ावा दिया जा रहा है कि कोरोना का वायरस एक चीन के वुहान के एक लैब से लीक हुआ था और यही जगह इस महामारी का "असली ओरिजिन" है.
कोविड-19 महामारी के बाद ईरान से पहली चार्टर्ड उड़ान बुधवार को गोवा पहुंची. गोवा पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, ईरान की 'क़श्म एयर' द्वारा संचालित यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े छह बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरी.
Health tips : हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं...
कोरोना वायरस का नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते हैं और वो खौफनाक मंजर याद आ जाता है, जब इस वायरस के कारण लोगों को लंबे समय तक घरों के अंदर बंद रहना पड़ा था. कई लोगों को अपनों को खोना भी पड़ा था. अभी कोरोना वायरस के जख्म भरे भी नहीं हैं. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
CoronaVirus HKU5-CoV-2: चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. यह वायरस चमगादड़ में पनपा और किसी इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला.