देश में कोविड-19 के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये पुलिस "भूतों" की मदद भी ले रही है. दरअसल, विजय नगर पुलिस ने स्वयंसेवकों का दल तैयार किया है जो भूत के हुलिये में खासकर झुग्गी बस्तियों में पहुंचते हैं और लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरूक करते हैं. पुलिस की इस अनोखी मुहिम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. डरावने मुखौटों वाले ये 'भूत अस्थि पिंजर के चित्र वाली खास पोशाक पहने नजर आते हैं.
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "हमने छह स्वयंसेवकों का खास दल तैयार किया है जो तीन अलग-अलग पालियों में भूत के हुलिये में खासकर उन झुग्गी बस्तियो में पहुंचते हैं जहां लोगों में कोविड-19 के खिलाफ जागरूकता की कमी है.'
उन्होंने बताया, "जो लोग शहर में कर्फ्यू लगा होने के बावजूद घर से बाहर देखे जाते हैं, उन्हें भूत के हुलिये वाले हमारे स्वयंसेवक अपने डरावने अभिनय से आगाह करते हैं कि अगर वे बगैर किसी वजह के बाहर घूमेंगे तो कोरोना का भूत उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेगा. ये स्वयंसेवक लोगों को बताते हैं कि कोविड-19 से बचने के लिये सामाजिक दूरी बनाना कितना जरूरी है."
ताजा आंकड़ों के मुताबिक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की मरीजों की तादाद बढ़कर 89 पर पहुंच गयी है. इनमें से पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
इस महामारी के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहलॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी3 साल के बच्चे का 'पॉवरफुल' VIDEO मैसेज - आप लोगों के लिए मेरी मम्मी घर से बाहर है, अपने परिवार के लिए घर से बाहर मत निकलो
Reported by: अनुराग द्वारी, Edited by: अल्केश कुशवाहा© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.