क्वाड समूह (भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका) के नेताओं ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए वित्त और मौजूदा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समन्वय को बढ़ाने समेत वैश्विक स्वास्थ्य (Global health) ढांचे को मजबूत करने का मंगलवार को संकल्प जताया. क्वाड देशों (Quad countries) ने पिछले साल 21 मार्च को अपनी पहली बैठक के दौरान 'क्वाड टीका साझेदारी' की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज द्वारा मंगलवार को बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि क्वाड देशों ने कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए वैश्विक प्रयासों की अगुवाई की है और इसे जारी रखा जाएगा.
संयुक्त बयान के मुताबिक, वायरस को मात देने के मद्देनजर बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली और वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बयान में कहा गया, ''वायरस के नये स्वरूप से निपटने और इसे मात देने के मद्देनजर हम अपने सामूहिक दृष्टिकोण को अपनाने का संकल्प लेते हैं. उच्च जोखिम वाले देश को टीका, परीक्षण, उपचार और अन्य चिकित्सा उपकरणों की सहायता दी जाएगी. ''बयान के मुताबिक, अब तक क्वाड साझेदारों ने संयुक्त रूप से कोवेक्स योजना के अंतर्गत करीब 5.2 अरब डॉलर का संकल्प जताया है जोकि सरकारी दानकर्ताओं का लगभग 40 फीसदी हिस्सा है.
बयान में कहा गया, ''हिंद-प्रशांत की 26.5 करोड़ समेत कोविड-रोधी टीके की करीब 67 करोड़ खुराकों की आपूर्ति के लिए हमे गर्व है. कोविड-19 टीके की वैश्विक आपूर्ति में महत्वपूर्ण विस्तार के साथ हम सुरक्षित, प्रभावी, किफायती और गुणवत्तापूर्ण टीके साझा करना जारी रखेंगे, जहां भी और जब भी इनकी आवश्यकता होगी. ''क्वाड देशों ने क्वाड टीका साझेदारी के तहत भारत स्थित बायोलॉजिकल-ई में जे एंड जे टीके के उत्पादन की प्रगति का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कदम कोविड-19 के अलावा भविष्य की महामारी से निपटने में मददगार साबित होंगे.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.