लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अगर कुछ अच्छा है तो वो है नीला आसामन, उसमें चमकते चांद-तारे, साफ हवा और चिड़ियों की चहचहाट. हालांकि हम सब अपने घरों में बंद है, लेकिन कुछ न कुछ ऐसा हो ही रहा है जो हमें यह बताने के लिए काफी है कि अब भी बहुत कुछ बचा है जिसे सराहा जा सकता है. कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बताती हैं कि वाकई ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है और हमें हर दिन इसको खुलकर जीना चाहिए. ऐसा ही कुछ मंगलवार की रात आसमान में हुआ जब उसमें साल का सबसे बड़ा चांद दिखाई दिया. जी हां, 7 अप्रैल को चांद धरती के बेहद करीब था, जिसे पिंक सुपरमून (Pink Super Moon) कहा जाता है. भारत में भी लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों और बाल्कनी से इस खूबसूरत चांद का दीदार किया. अगर आप किसी वजह से इस इस सुपरमून (Super Moon) का दीदार नहीं कर पाए तो फिक्र की कोई बात नहीं है क्योंकि इसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे पर कैद किया जा चुका है.
क्या होता है सुपरमून?
जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है और चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है, उस परिस्थिति में चांद को सुपरमून (Supermoon) कहा जाता है. इस दौराना चांद रोज़ाना की तुलना में 14 फीसद ज्यादा बड़ा और 30 फीसद तक ज्यादा चमकीला दिखाई देता है.
क्या है पिंक सुपरमून?
पिंक सुपरमून सिर्फ एक नाम है, जिसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है. दरअसल, अमेरिका और कनाडा में इस मौसम में उगने वाले एक फूल की वजह से इसे पिंक सुपरमून कहा जाता है. इस फूल का नाम है- फ्लॉक्स सुबुलाता (Phlox Subulata). इसे मॉस पिंक भी कहते हैं. इसके नाम पर ही इस सीजन में दिखने वाले सुपरमून को पिंक सुपरमून कहा गया है. इसका मतलब ये नहीं है कि चांद गुलाबी रंग का दिखेगा.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पिंक सुपरमून की तस्वीरों को शेयर किया है.
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि काली रात में आसमान पर जिस तरह चांद चमक रहा है उसी तरह इस संकट की इस घड़ी में भी हमें चमकना है और सकारात्मक बने रहना है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.