India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • Coronavirus in Delhi: कलावती शरण अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ माह का मासूम भी संक्रमित
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

Coronavirus in Delhi: कलावती शरण अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ माह का मासूम भी संक्रमित

Coronavirus in Delhi: कलावती शरण अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ माह का मासूम भी संक्रमित
दिल्ली में अब तक 49 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. (फाइल फोटो)

Highlights

  1. कलावती शरण अस्पताल के हैं दोनों डॉक्टर
  2. अस्पताल के 5 मरीज भी कोरोना पॉजिटिव
  3. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1800 के पार
नई दिल्ली: 

राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले बढ़ रहे हैं. अब मिल रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कलावती शरण अस्पताल (Kalawati Sharan Hospital Delhi) के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में डेढ़ माह के मासूम समेत 5 मरीज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली में अब तक 49 स्वास्थ्यकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कम से कम दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित मिले हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. ये सभी अस्पताल के बाल रोग गहन देखभाल इकाई (पीडियाट्रिक आईसीयू) में तैनात थे. अस्पताल ने इन सभी संक्रमितों के साथ पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक डॉक्टर के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ अस्पताल के आपात विभाग में लाया गया 10 माह का शिशु भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था. डॉक्टर ने बताया कि अब पूरे बाल रोग आईसीयू को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है.

बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 22 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15712 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2231 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: दिल्ली सरकार ने होटलों में बनाया पेड क्वारंटाइन सेंटर

Share this story on

Coronavirus in Delhi: कलावती शरण अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ माह का मासूम भी संक्रमित

न्यूज़रूम से