राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले बढ़ रहे हैं. अब मिल रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कलावती शरण अस्पताल (Kalawati Sharan Hospital Delhi) के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में डेढ़ माह के मासूम समेत 5 मरीज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली में अब तक 49 स्वास्थ्यकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कम से कम दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित मिले हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. ये सभी अस्पताल के बाल रोग गहन देखभाल इकाई (पीडियाट्रिक आईसीयू) में तैनात थे. अस्पताल ने इन सभी संक्रमितों के साथ पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक डॉक्टर के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ अस्पताल के आपात विभाग में लाया गया 10 माह का शिशु भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था. डॉक्टर ने बताया कि अब पूरे बाल रोग आईसीयू को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है.
बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 22 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15712 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2231 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: दिल्ली सरकार ने होटलों में बनाया पेड क्वारंटाइन सेंटर
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीCOVID-19 Update: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "30 बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन की भरपूर और पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
COVID-19 Latest Update: मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मरीज एनएचएमएमआई अस्पताल में भर्ती है. उसे सिंगल वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर विशेष नजर बनाए हुए हैं.
COVID-19 Death Update: युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Corona Latest Update: सूत्रों ने पुष्टि की है कि तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वास्थ्य विभाग को रविवार से कर्नाटक के आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 परीक्षण शुरू करने का सुझाव दिया था.
Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार सुबह केंद्र सरकार से देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती कदम उठाने की अपील की.