ब्रिटेन और अमेरिका के प्रमुख वैज्ञानिकों के एक समूह ने कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए और अधिक जांच का आह्वान किया जिसमें चीन के वुहान शहर स्थित प्रयोगशाला से वायरस के दुर्घटनावश बाहर आने की धारणा भी शामिल है. इन वैज्ञानिकों में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रतिरक्षा विज्ञान एवं संक्रामक रोग विशेषज्ञ भारतीय मूल के रवींद्र गुप्ता शामिल हैं. ''साइंस'' पत्रिका में प्रकाशित एक पत्र में हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और एमआईटी जैसे दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने कहा कि भविष्य के प्रकोपों के जोखिम को कम करने के लिए वैश्विक रणनीतियों बनाने के वास्ते यह जानना जरूरी है कि कोविड-19 कैसे उभरा. इन विशेषज्ञों ने आगाह किया कि जब तक पर्याप्त आंकड़े न हों तब तक प्राकृतिक तरीके से और प्रयोगशाला से वायरस के फैलने के बारे में परिकल्पनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
चीन ने वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में कयास लगाने वालों को दी चेतावनी
उन्होंने लिखा है, ‘‘प्रासंगिक विशेषज्ञता वाले वैज्ञानिकों के रूप में, हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक, अमेरिका और 13 अन्य देशों एवं यूरोपीय संघ से सहमत हैं कि इस महामारी की उत्पत्ति के बारे में अधिक स्पष्टता प्राप्त करना आवश्यक और संभव है. जब तक पर्याप्त आंकड़े न हों तब तक प्राकृतिक तरीके से और प्रयोगशाला से वायरस के फैलने के बारे में परिकल्पनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.'' महामारी के इतिहास उल्लेख करते हुए वैज्ञानिकों ने याद किया कि किस तरह 30 दिसंबर, 2019 को प्रोग्राम फॉर मॉनिटरिंग इमर्जिंग डिजीज ने दुनिया को चीन के वुहान में अज्ञात कारणों से होने वाले निमोनिया के बारे में सूचित किया था. इससे कारक प्रेरक एजेंट सीवीयर एक्यूट रेसपीरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस 2 (एसएआरएस-सीओवी-2) की पहचान हुई थी.
Coronavirus Pandemic: क्या कोरोना वायरस का वुहान के लैब से है संबंध? जानें लैब से जुड़ी खास बातें
मई 2020 में, विश्व स्वास्थ्य सभा ने अनुरोध किया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक एसएआरएस-सीओवी-2 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए भागीदारों के साथ काम करें.नवंबर 2020 में, चीन-डब्ल्यूएचओ के संयुक्त अध्ययन के लिए संदर्भ की शर्तें जारी की गईं. अध्ययन के पहले चरण के लिए जानकारी, आंकड़े और नमूने एकत्र किए गए थे और टीम द्वारा संक्षेप में प्रस्तुत किए गए थे. हालांकि प्राकृतिक या किसी प्रयोगशाला से दुर्घटना वायरस के प्रसार के समर्थन में कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं था, टीम ने चमगादड़ों से इस वायरस के मनुष्यों में फैलने के बारे में ''संभावना' जताई जबकि किसी प्रयोगशाला से यह फैलने को ‘‘बेहद असंभव'' करार दिया.उन्होंने आगाह किया, ‘‘इसके अलावा, दो सिद्धांतों को संतुलित विचार नहीं दिया गया.''
चीन ने Coronavirus संक्रमण का केंद्रबिंदु माने जा रहे वुहान लैब की 'झलक' दिखाई, यह है कारण..
विशेषज्ञों ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस की टिप्पणी की ओर इशारा किया कि रिपोर्ट में प्रयोगशाला दुर्घटना का समर्थन करने वाले साक्ष्य पर विचार अपर्याप्त था और संभावना का पूरी तरह से मूल्यांकन करने के लिए अतिरिक्त संसाधन प्रदान करने की पेशकश की. वैज्ञानिकों ने कहा, ‘‘एक उचित जांच पारदर्शी, उद्देश्यपूर्ण, आंकड़ा-संचालित, व्यापक विशेषज्ञता वाली, स्वतंत्र निरीक्षण के अधीन होनी चाहिए और हितों के टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए जिम्मेदारी से प्रबंधन होना चाहिए. सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं को अपने रिकॉर्ड सार्वजनिक करने चाहिए.''
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीदेशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में डर है. महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में भी केस बढ़ने लगे हैं. तो कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. हमें एक बार फिर ज़िम्मेदारी से पेश आना है. सावधानी रखें, सतर्क रहें और कोरोना को एक बार फिर हरा दें...क्योंकि कोरोना का ये वेरिएंट उतना ताकतवर नहीं है.
कोविड-19 के मौजूदा वेरिएंट को कम गंभीर माना जा रहा है, लेकिन बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी और जागरूकता जरूरी है. खासकर, कोमोरबिडिटी वाले लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
हाल के हफ्तों में एशिया में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है, जिसमें हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. आइए ऐसे में जानते हैं, क्या है भारत की स्थिति.
Covid-19 Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि देश में कोविड समेत श्वसन वायरल बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत प्रणाली है, जो एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और आईसीएमआर के जरिए देश में मौजूद है.
Coronavirus Cases In India: भारत में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 56, केरल में 69 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं.
Covid-19 cases rise in India: सिंगापुर में बढ़ते अस्पताल में भर्ती होने और हांगकांग में मौतों की रिपोर्ट के साथ, वैरिएंट वैश्विक स्तर पर कड़ी जांच के दायरे में है. हालांकि भारत की मौजूदा कोविड स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.