What is Brain Fog: आजकल इंसान कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होता है. खासकर जो बीमारियां हमारे दिमाग से रिलेटेड होती हैं वो आगे जाकर गंभीर रूप ले सकती हैं. ऐसे में हमें दिमाग संबंधी विकार या बीमारी के बारे में पहले से पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसी तरह से कोरोना (Corona Virus) महामारी के बाद से आपने ब्रेन फॉग (Brain Fog) का जिक्र कई बार सुना होगा, लेकिन ये ब्रेन फॉग है क्या, इसके लक्षण क्या होते हैं, इससे क्या समस्या हो सकती है और इसका निदान क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं.
Yoga Guide For Beginners: ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए कैसे करें योग? यहां जानें सही तरीका
ब्रेन फॉग कोई मेडिकल टर्म नहीं बल्कि मेडिकल कंडीशन का लक्षण है, जिसमें धीमी या सुस्त याददाश्त या दिमाग होने से लोग परेशान होते हैं. ये कई अलग-अलग परिस्थितियों में हो सकता है. जैसे- जब कोई नींद न आने से परेशान हो या अस्वस्थ महसूस कर रहा हो, या दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण जो आलस होता है, उसे कहा जाता है. कीमोथेरेपी या कंसीलर के बाद भी ब्रेन फॉग होने की संभावना बढ़ जाती है.
1. तनाव : तनाव ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है, इम्युनिटी सिस्टम को कमजोर कर सकता है और अवसाद को ट्रिगर कर सकता है. इससे मानसिक थकान भी हो सकती है और ये ब्रेन फॉग भी पैदा कर सकता है.
2. नींद की कमी : खराब नींद की गुणवत्ता आपके दिमाग के काम करने में बाधा डाल सकती है और ये ब्रेन फॉगिंग की ओर इशारा करता है, इसलिए प्रति रात 8 से 9 घंटे की नींद जरूर पूरा करें.
3. हार्मोनल चेंज : हार्मोनल चेंजेस भी ब्रेन फॉग को ट्रिगर कर सकते हैं. खासकर पीरियड या गर्भावस्था के दौरान प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर में वृद्धि होती है. ये परिवर्तन याददाश्त को प्रभावित कर सकता है.
4. विटामिन बी-12 की कमी : विटामिन बी12 स्वस्थ मस्तिष्क कार्य का समर्थन करता है, और विटामिन बी12 की कमी ब्रेन फॉग का कारण बन सकती है.
5. दवाओं के प्रभाव : ब्रेन फॉग कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण भी हो सकता है. खासकर कैंसर के इलाज के बाद ब्रेन फॉग भी हो सकता है. इसे कीमो ब्रेन कहा जाता है.
6. ब्रेन फॉग से बचाव : ब्रेन फॉग का उपचार कारण पर निर्भर करता है. जैसे- यदि आप एनीमिक हैं, तो आयरन सप्लीमेंट आपके लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ा सकता है और आपके ब्रेन फॉग को कम कर सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.