आज पूरा विश्व पहला योग दिवस मना रहा है। भारत में इसे व्यापक स्तर पर मनाया गया। दिल्ली में राजपथ पर हजारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की। भारत सरकार की योजना है कि इस कार्यक्रम का विश्व रिकॉर्ड भी बन जाए।
मुंबई में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में ज़ोर शोर से मनाया जा रहा है। मुम्बई पुलिस, बेस्ट अधिकारी, अस्पतालों और यहां तक कि जेल में बंद कैदियों ने भी आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
पीएम ने कहा, योग व्यवस्था नहीं, एक अवस्था है। 193 देशों ने योग दिवस का समर्थन किया। यूएन के इतिहास में यह बहुत बड़ी घटना है। मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आभारी हूं।
राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मोदी सरकार और उनके मंत्रियों पर जमकर कटाक्ष किया।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने योग को भारत की तरफ से विश्व को दिया गया सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा है कि इसे किसी जाति, धर्म अथवा मजहब की सीमाओं में बांधकर नहीं देखा जाना चाहिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लिया। योग कार्यक्रम में 20,000 लोगों ने योगासन किए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि योग ने दुनिया भर के लोगों में 'अप्रत्याशित' जोश पैदा कर दिया है।
पीएम मोदी ने राजपथ पर कहा कि मानव विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, विकास हो रहा है, लेकिन कहीं ऐसा न हो इंसान वहीं का वहीं रह जाए। यह जरूरी है कि मानव का आंतरिक विकास हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील की।
तमाम सियासी कड़वाहटों को भुलाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार सुबह राजपथ पहुंचे और यहां प्रधानमंत्री मोदी और अन्य हजारों लोगों के साथ योग किया। अपने योग मैट के साथ केजरीवाल राजपथ पर पहुंचे।
दुनिया के 192 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी इस मौके पर एक बड़ा आयोजन किया गया है। भारत की ओर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने 37,000 लोगों के साथ योग किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान योग के विभिन्न आसन किए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देश भर में लोग योग करने और उसे सीखने में जुटे हैं। वाराणसी में भी जेल से लेकर जल तक और स्कूल से लेकर देवालय तक हर जगह योग करते लोग दिख रहे हैं। ये योग के प्रति एक नई तरह की जागरूकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार को दिल्ली के राजपथ पर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए काफी कुछ किया है। प्रधानमंत्री ने भी रामदेव का काफी मान रखा है। 191 लाख रुपये की राशि कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हर लिहाज़ से देखिये तो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिर्फ और सिर्फ रामदेव ही हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जब बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के लिए अलग से मंत्रालय शुरू किया है तो उनका पहला सवाल था, क्या पीएम मोदी स्वयं योग करते हैं?
सरकार ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मौजूदा गर्मी को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस दिन 35 हजार लोगों के विभिन्न योगासन करने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं तथा मुख्य कार्यक्रम के लिए सुरक्षा कर्मियों की 30 कंपनियों को राजपथ एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के ऐलान से बहुत पहले से एक डिफेंस लैब में कुछ विज्ञानी योग पर रिसर्च कर रहे हैं। ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर योग के पीछे का विज्ञान क्या है, इंसानी शरीर और बायोकेमिस्ट्री योग के प्रति कैसे रिएक्ट करते हैं?
दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तड़के चार बजे से रेल सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही दो विशेष रेलगाड़ी भी चलाई जाएगी।