विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के विश्वविद्यालयों को 21 जून को योग दिवस मनाने के लिए एक सामान्य योग प्रोटोकॉल पर विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. बड़े पैमाने पर योग प्रदर्शनों के अलावा विश्वविद्यालयों से प्रतिष्ठित योग विशेषज्ञों के संभाषण, व्याख्यान एवं वार्ताओं का आयोजन करने के लिए कहा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि योग को विश्व पटल पर स्थापित करना सराहनीय प्रयास है, लेकिन इस प्राचीन भारतीय पद्धति को अपनाने से क्या लोगों को महंगाई के दर्द से राहत मिलेगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्रियों को शीर्षासन करने की चुनौती दी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी सरकार के मंत्रियों के योग करने पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, 'ये लोग शीर्षासन करके दिखाएं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं दुनिया भर के लोगों से अपील करता हूं कि वे नियमित तौर पर योग करें और योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें। इसके कई फायदे हैं।'
बीएसएफ व्यापक योग प्रशिक्षण के लिए जल्द ही अपने 1,900 कर्मियों को हरिद्वार भेजेगा, जहां वे योग गुरु रामदेव से प्रशिक्षण हासिल करेंगे।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री और माकपा की वरिष्ठ नेता के. शैलजा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सरकारी समारोह में 'संस्कृत श्लोक' को शामिल किए जाने पर चिंता जताकर विवाद को जन्म दे दिया है।