द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को 57 केंद्रीय मंत्री देशभर में योग की अलख जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में होने वाले मुख्य आयोजन में प्राचीन भारत के इस शारीरिक अभ्यास को करेंगे। वहीं दुनियाभर के अलग-अलग देशों में भी योग दिवस की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
लंदन से लेकर मेलबर्न और न्यूयॉर्क और जोहानिसबर्ग तक हजारों योग प्रेमियों ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को चटाई बिछाकर जटिल योग क्रियाएं की और योग का भरपूर आनंद लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को 57 केंद्रीय मंत्री देशभर में योग की अलख जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में होने वाले मुख्य आयोजन में शामिल होंगे। ये मंत्री, सरकार द्वारा देशभर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) योग को एक शारीरिक अभ्यास से कहीं ज्यादा बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपनी अपील पर उन्होंने विश्वभर से ‘इतने भारी उत्साह’ की उम्मीद नहीं की थी।
बिहार में योग दिवस न मानने के कारण भाजपा के हमले झेल रहे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उलटा भाजपा से सवालों की झड़ी लगा दी। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या योगा में शराब पीने की अनुमति दी जाती है?
इस महीने की 21 तारीख को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पहले भारतीय दूतावास के सहयोग से समूचे चीन में आयोजित कार्यक्रमों में योग के प्रति उत्साही लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।