अच्छे योग शिक्षकों की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी बहुत बढ़ी है। ऐसे में अन्य व्यवसाय छोड़कर पूर्णकालीन योगशिक्षक बनने के व्यवसाय में आनेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
योग के बारे में तमाम टीकाओं को पढ़िए। गुरु बताते हैं कि यह जीवनशैली है। प्रधानमंत्री ने ठीक कहा कि यह त्याग करने के लिए है, मगर यह बात उन्हीं की तमाम आर्थिक नीतियों से मेल नहीं खाती। इसमें उनका कोई दोष नहीं, मगर क्या यह सच नहीं कि मौजूदा अर्थव्यवस्था अतिउपभोग पर ही आधारित है।
आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया ने ट्वीट की एक झड़ी लगाते हुए कहा कि 'योग को मिली वैश्विक पहचान गौरव की बात है, लेकिन योग का मतलब सड़क या पार्क में इकट्ठा होकर पीटी-एक्सर्साइज करना नहीं है।'
पुडुचेरी में मुख्यमंत्री नारायणसामी और नव नियुक्त राज्यपाल किरण बेदी के बीच का मनमुटाव मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रत्यक्ष देखने को मिला। बेदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न सीएम पहुंचे और न ही मंत्रीमंडल के अन्य मंत्री।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दुनियाभर में अगल-अलग देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बढ़ चढ़कर लोगों ने भाग लिया। इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड और लंदन में, कम्बोडिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, अंटार्कटिका, रूस सहित कई जगहों पर योग दिवस मनाया गया।
कैसा हो अगर आप काम से घर लौटें और थकान की शिकायत करने के बजाए कहें कि आप बहुत ही रिफ्रेश फील कर रहे हैं... पूरे दिन ऑफिस में काम करने से होने वाली शारीरिक और मानसिक परेशानियां आपको हों ही न... जरा सोचिए कि करियर का कौन सा विकल्प आपको इतनी अच्छी सुविधा दे सकता है। इसका जवाब होगा- योग...