84 देशों के नुमाइंदों और 35,000 से ज़्यादा प्रतिभागियों के साथ योग के दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही बीजेपी के नेताओं की निगाह आख़िर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को क्यों खोजती रही? क्या इसलिए कि वे मुसलमान हैं और उनका फ़र्ज़ बनता है कि वो योग करके अपनी देशभक्ति साबित करें?
इस बात का पता किसी को नहीं चलता कि योग दिवस के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया है, अगर आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ट्वीट न करते।
योग दिवस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की गैर-मौजूदगी पर ट्वीट के जरिये सवाल उठाने वाले बीजेपी नेता राम माधव से सरकार नाराज है। एनडीटीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने जिस तरह योग सत्र का बड़ा आयोजन किया, वह देश में हिन्दुत्व के एजेंडे को बढ़ावा देने की एक कोशिश थी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर कुछ हलकों में विरोध के बीच विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को कहा कि यह कभी धर्मनिरपेक्ष नहीं था और यह ‘वैदिक और सनातन’है।
वह नजारा बेहद खूबसूरत था जब स्थानीय ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर योग स्क्वायर में तब्दील हो गया। रंग-बिरंगे परिधान पहने करीब 30,000 लोगों ने योगासन कर प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।