प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका की शीर्ष कंपनियों के प्रमुखों से भारत में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत एक कारोबार हितैषी देश के रूप में उभर रहा है.
तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत रविवार को अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में एक जुलाई से लागू होने के लिए तैयार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अमेरिका के बिजनेस कॉलेजों में अध्ययन का विषय हो सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, मोदी ने अमेरिकी उद्योग घरानों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही.
प्रधानमंत्री की यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब भारतीय उद्योग जगत अमेरिका में एच-1बी वीज़ा अंकुशों को लेकर चिंतित है. ऐसे में सीईओ की बैठक में वीज़ा का मुद्दा उठने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 'मेक इन इंडिया' पर काफी ध्यान दे रहे हैं, सो, बैठक के दौरान भारत में रोज़गार सृजन का मुद्दा भी एजेंडा में होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य द्विपक्षीय साझेदारी के लिए भविष्य की ओर देखने वाले विज़न को विकसित करना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अगले सप्ताह होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आशान्वित है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली पहली बैठक भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी को एक महत्वाकांक्षी ढंग से विस्तार देने के लिए एक दृष्टिकोण पेश करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस माह के अंत में वाशिंगटन जा सकते हैं. बैठक की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के आखिर में वाशिंगटन का दौरा करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मेजबानी करेंगे. नए अमेरिकी प्रशासन के तहत दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों के मद्देनजर व्हाइट हाउस ने मंगलवार को ऐसे संकेत दिए. व्हाइट हाउस ने हालांकि कोई तारीख तो नहीं बताई लेकिन एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि वह साल के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने को उत्सुक हैं.'
यह जान लेना भी जरूरी है कि हाफिज़ सईद को नज़रबंद करने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी समय समय पर हाफिज़ सईद को हाउस अरेस्ट किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉशिंगटन दौरे पर सांसदों और उनके स्टाफ को एक हिदायत साफ तौर पर दी गई थी - सेल्फी खिंचवाना मना है।