मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज, भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है. इसके साथ ही देश ने राम राज्य की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी है.’’
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो भी चलाया जा रहा है. कई लोगों ने अयोध्या के प्रसिद्ध सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. राम मंदिर में श्रीराम लला की भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद देशभर के मंदिरों में शाम को राम ज्योति जलाई गई.
रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में नए हवाई अड्डे का चरण -1 चालू हो गया है और यह 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है. रेलवे स्टेशन को प्रतिदिन 60,000 यात्रियों को संभालने के लिए विस्तारित किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 जनवरी को 10 मिनट 50 सेकेंड का एक ऑडियो मैसेज जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह 'यम नियम' का पालन करेंगे. 11 दिनों के उपवास के दौरान पीएम मोदी ने 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन किए.
राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. बाद में प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के परिसर में 'जटायु' की एक मूर्ति का अनावरण किया.
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी लोगों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अनेक अपमान और यातनाएं सहीं पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा.
6 किलो वजनी मुकट में साढ़े चार किलो सोने का उपयोग किया गया है. इसमें छोटी-बड़ी साइज के हीरे, माणिक, मोती और नीलम जैसे बेशकीमती रत्न लगाए गए हैं.
पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि के लिखे गए 'रामायण' के पात्रों शबरी, निषाद राज गुह, एक गिलहरी और जटायु का जिक्र करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कैसे हर भारतीय के प्रयास राष्ट्र के उत्थान में योगदान दे सकते हैं.
भगवान रामलला को कई तरह के सोने-चांदी और हीरे-मोती से जड़े आभूषणों को धारण कराया गया है. खास बात है कि काफी शोध के बाद इन आभूषणों को धारण कराया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, शर्मा का आज चूरू में सालासर बालाजी मंदिर और सीकर में खाटू श्याम जी मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है. राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले गए.