पाकिस्तान (Pakistan) का एक राजनेता फ़ज़ल-उर-रहमान (Fazal-ur-Rehman) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रा है. जिस पर खूब मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) बन रहे हैं. क्योंकि उन्होंने सुझाव दिया था कि लोगों को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सोना चाहिए. फ़ज़ल-उर-रहमान, जो जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (Jamiat Ulema-e-Islam) के वर्तमान अध्यक्ष हैं. वो वायरल वीडियो में कहते दिख रहे हैं- "जब हम सोते हैं, तो वायरस सोता है."
नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य ने एक सभा में कहा, 'जितना अधिक हम सोते हैं, उतना अधिक वायरस सोता है. इससे हमें कोई नुकसान नहीं हुआ. जब हम सोते हैं तो यह सोता है, जब हम मरते हैं.' उन्होंने दावा किया कि डॉक्टरों ने वायरस से लड़ने का यह तरीका सुझाया था.
देखें Video:
When we sleep, virus sleeps. When we die, virus dies. Simple. pic.twitter.com/F3cDrEzOZV
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 13, 2020
इस वीडियो को पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है. जिसके अब तक ट्विटर पर 36 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
No lockdown only sleepdown
— Shreyash (@shreyash688) June 14, 2020
By listening to this, Corona will die it's own death
— Raman Dhoot (@RamanDhoot) June 14, 2020
, why he couldn't tell this science before...!!
— Indian Mulgi (@In__Search) June 13, 2020
time to leave this planet!!
— Kavish (@Kartike57542544) June 14, 2020
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकेंद्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पहले ही कह दिया है कि हमें समय-समय पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस से संबंधित अपडेट देते रहना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत का निगरानी नेटवर्क सतर्क बना हुआ है. देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौती का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है.
भारत में चीन के खतरनाक एचएमपीवी वायरस की एंट्री हो गई है, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड में आ गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एचएमपीवी वायरस को लेकर आज बैठक बुलाई है. बता दें कि यूपी के प्रयागराज में इस महीने महाकुंभ मेला लग रहा है, जिसमें करोड़ों लोग जुटेंगे.
भारत में चीन का खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पहुंच गया है. दो बच्चों में ये वायरस पाया गया है. फिलहाल इसकी कोई वैक्सीन नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है.
चीन का नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है. इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
चार साल बाद एक बार फिर एक खतरनाक वायरस दुनिया में दहशत पैदा कर रहा है. इस वायरस का कनेक्शन भी चीन से है ऐसा कहा जाने लगा है. भारत समेत सभी देश चीन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. WHO ने भी चीन से स्थिति की पूरी जानकारी मांगी है.