इजरायल द्वारा रिहा किए गए 39 फ़िलिस्तीनियों में इसरा जाबिस भी एक हैं. जाबिस अब 37 वर्ष की हैं, उनको माले अदुमिम से यरुशलम की ओर जाने वाले राजमार्ग पर एक चेकपॉइंट पर अपनी कार में गैस सिलेंडर विस्फोट करने के प्रयास का दोषी ठहराया गया था.
चार दिन के सीजफायर के दौरान 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान हमास (Israel Hostages Release) द्वारा बंधक बनाए गए 50 लोगों कों बैचों में रिहा किए जाने की उम्मीद है.
बंधकों की अदला-बदली शुक्रवार को हमास द्वारा बच्चों और बुजुर्गों समेत अन्य 13 इजरायली बंधकों (Israel Hostages Released) को मुक्त करने के बाद हुई है, जिसके बदले में इजरायली जेलों से 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और युवाओं को रिहा किया गया.
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हुआ है. हमास के एक सूत्र ने शनिवार को एएफपी को बताया कि इजराइल के साथ संघर्ष विराम समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले बंधकों के दूसरे समूह को सौंपना शुरू हो गया है.
कतर की मध्यस्थता में इजराइल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत चार दिनों में 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों की अदला-बदली की जानी है.
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए कतर ने अहम रोल निभाया है. वहीं इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी अहम भूमिका रही है.
द टाइम्स ऑफ़ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल और हमास के बीच बंधक सौदे के हिस्से के रूप में, इज़रायली बंधकों के पहले समूह को रेड क्रॉस के लिए अंतर्राष्ट्रीय समिति के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है.
कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुल 24 बंधकों - 13 इजरायली, 10 थाई और एक फिलिपिनो - को शुक्रवार को हमास द्वारा गाजा में आईसीआरसी को सौंप दिया गया, जबकि इजरायल ने अपनी जेलों में बंद 39 महिलाओं और नाबालिगों को रिहा कर दिया.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) 7 अक्टूबर से जंग(Israel Palestine Conflict) लड़ रहे हैं. जंग के 49 दिन बाद इजरायल और हमास के बीच 4 दिनों का सीजफायर (Israel Gaza war Ceasefire) हुआ है. हमास ने इसके बदले में 24 बंधक छोड़े हैं. इसमें 13 इजरायली, थाईलैंड के 10 नागरिक और एक फिलीपिंस के एक नागरिक शामिल हैं. इन सभी को गाजा (Gaza Strip) में रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के अधिकारियों को सौंपा गया है. वहीं, इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. खाड़ी देश कतर ने इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील की मध्यस्थता की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी इसमें रोल था.
इजरायल और हमास में जंग के बीच एक समझौता के तहत आज से बंधकों की रिहाई की जाएगी. गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के हमले कुछ देर में थम जाएंगे. युद्धविराम होने के बाद बंधकों का पहला जत्था शाम को इजरायल को सौंपा जाएगा. कतर का कहना है कि गाजा में ईंधन और मानवीय आपूर्ति आज तेज हो जाएगी. सात सप्ताह की जंग के बाद इजरायल और हमास के बीच 4 दिन का युद्धविराम हुआ है.