इजरायली सेना ने एक फोटो शेयर की, जिसमें इजरायली सैनिक हमास की संसद में अपना झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में इजरायली सेना के जवान हमास की संसद में स्पीकर की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
इजरायल-फिलिस्तीनी संगठन हमास की जंग का 14 नवंबर को 39वां दिन है. इस जंग में अब तक करीब 11 हजार 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में करीब 1400 लोगों ने जान गंवाई है. हमास ने कतर के अधिकारियों से कहा है कि 5 दिन के सीजफायर के बदले वो 70 बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है.
इजरायली सेना इस समय गाजा पार्टी पर हमास के ठिकानों पर जमीनी हमले कर रही है. इस बीच गाजा से निकलने का एकमात्र रास्ता राफा बॉर्डर है. यहां से एक भारतीय महिला को सुरक्षित निकाला गया है.
9 महीने का बच्चा केफिर दक्षिणी इज़रायल (Israel Gaza War) के किबुत्ज़ में अपने माता-पिता और एक चार साल के भाई के साथ रहता था. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर हमास के लड़ाकों ने मां शिरी, पिता यार्डन समेत उसके पूरे परिवार को अपने कब्जे में ले लिया था.
कम से कम 650 मरीज़ अभी तक अस्पताल के अंदर मौजूद हैं. इस बीच रेड क्रॉस या अन्य तटस्थ एजेंसी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहती है. लेकिन इजरायल का कहना है कि अस्पताल सुरंगों के ऊपर स्थित है, जिसमें हमास लड़ाकों का मुख्यालय है.
पीएम नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबदेही की जरूरत को स्वीकार किया. साथ ही उन्होंने हमास (Israel Hamas War) पर जीत हासिल करने के लिए देश को एकजुट करने की तत्काल जरूरत पर भी जोर दिया.
पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग सोमवार को जर्मनी में अपने फिलिस्तीन समर्थक रुख को लेकर आलोचनाओं की शिकार हुईं. क्लाइमेट मूवमेंट फ्राइडेज़ फॉर फ़्यूचर के लोकल चेप्टर ने इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर उनके विचारों से दूरी बना ली. फिलीस्तीनी काले और सफेद स्कार्फ पहने ग्रेटा थुनबर्ग ने रविवार को एम्स्टर्डम में एक क्लाइमेट प्रोटेस्ट में "तुरंत युद्धविराम" का आग्रह किया था.
लाल बालों वाले मुस्कुराते रहने वाले नौ महीने के बच्चे केफिर बिबास ने हाल ही में रेंगना शुरू किया था. वह अपने माता-पिता और चार साल के भाई के साथ दक्षिणी इज़रायल के किबुत्ज़ में रहता था.सात अक्टूबर को उसका और केफिर के परिवार का जीवन हमेशा के लिए बदल गया क्योंकि उसे, उसके भाई, मां शिरी और पिता यार्डन का हमास ने अपहरण कर लिया और उन्हें गाजा ले गए.यह घटना इस्लामी आतंकवादियों के इजरायली क्षेत्र में जानलेवा हमले के दौरान हुई थी.
Israel Hamas War: नवजात बच्चों को गाजा के अल शिफा अस्पताल में मजबूर डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. ये अस्पताल इजरायली टैंकों से घिरा हुआ है. यहां बिजली, पानी, भोजन, दवाओं और मेडिकल डिवाइस की किल्लत है.
सऊदी अरब की राजधानी में शनिवार को अरब नेताओं और ईरान के राष्ट्रपति की बैठक हुई. इसमें गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध के लिए इजरायल की कार्रवाई की निंदा की गई. इसमें कहा गया कि इस संघर्ष से इस बात का डर बढ़ गया है कि युद्ध अन्य देशों तक भी फैल सकता है.