द टाइम्स ऑफ इज़रायल (Israel Gaza War) ने चैनल 12 का हवाला देते कहा कि बंधकों की रिहाई वाले सौदे में करीब 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल होगी, जिनमें महिला और नाबालिग कैदी भी शामिल होंगे.
विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारा मानना है कि फलस्तीनी लोगों की चिंताओं को गंभीरता से और सतत तरीके से दूर किया जाना चाहिए. केवल दो-राज्य के समाधान के साथ इसका हल हो सकता है, जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर आधारित है.'
गाजा में युद्धविराम पर सहमत होने के लिए इजरायल पर दबाव बढ़ रहा है, जहां हमास द्वारा संचालित सरकार का कहना है कि कम से कम 13,300 लोग मारे गए हैं, जिनमें कम से कम 5,600 बच्चे शामिल हैं.
तुर्की से जहाज़ भारत की ओर जा रहा था जब कल उसे हाइजैक कर लिया गया. रोंगटे खड़े कर देने वाली दो मिनट की क्लिप में शिप हाइजैक को दिखाया गया है.
इजरायली एजेंसियों का कहना है कि 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों में सिनवार का अहम रोल था. इजरायली एजेंसियों का यह भी कहना है कि याहया सिनवार ने पहले इजरायल को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि हमास जंग नहीं चाहता है और वह सीजफायर के पक्ष में है.
इज़रायली मिलिटरी तथा इन्टेलिजेन्स सर्विसेज़ ने एक बयान जारी कर कहा, "सामने आए इन वीडियो से साबित होता है कि आतंकवादी संगठन हमास ने नरसंहार वाले दिन शिफ़ा अस्पताल परिसर का इस्तेमाल आतंकवादी बुनियादी ढांचे के रूप में किया था..."
बयान में यह नहीं बताया गया कि दरवाजे के पार क्या था. इसमें कहा गया है कि सुरंग तक शिफ़ा परिसर के भीतर एक शेड में खोजे गए शाफ्ट के माध्यम से पहुंचा गया था, जिसमें युद्ध सामग्री थी.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी ने घटना की "भयानक छवियों" का वर्णन किया, जबकि मिस्र ने बमबारी को "युद्ध अपराध" (Israel Gaza War) और "संयुक्त राष्ट्र का जानबूझकर किया गया अपमान" बताया.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि दर्जनों बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच अस्थायी समझौते के तहत अगले पांच दिनों तक गाजा में लड़ाई बंद (Israel Gaza War) रहेगी. लेकिन अब बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों पर ही विराम लगा दिया है.
फ़िलिस्तीनी क्षेत्र की हमास सरकार के अनुसार, इज़रायल गाजा पट्टी में लक्ष्यों पर लगातार बमबारी और जमीनी हमले कर रहा है, जिसमें अब तक 12,300 लोग मारे गए हैं.