एक इज़रायली अधिकारी ने गुरुवार तड़के एएफपी को बताया कि "शुक्रवार से पहले" इज़रायल और गाजा के हमास के बीच लड़ाई में कोई रुकावट नहीं होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को शुरू से भरोसा था कि कतर के जरिए हमास के साथ डील को कराया जा सकता है. इजरायल ने मोसाद के चीफ को हमास के साथ चल रही इस वार्ता का मुख्य वार्ताकार नियुक्त किया था. इस दौरान अमेरिका से सीआईए चीफ विलियम बर्न्स ने मोर्चा संभाल लिया.
बीते कुछ दिनों से इजरायली सेना ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन भी तेज कर दिया है. गाजा में इजरायली हमलों में अब तक 15,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने और अपने क्षेत्र को सुरक्षित करने का टारगेट रखा है.
इस बात की अभी तक कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है कि अस्पताल के नीचे का क्षेत्र हमास कमांड चौकी (Israel Palestine War) था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है, इज़रायल सैन्य अभियानों को रोकने के लिए बढ़ते दबाव का मुकाबला करने के लिए इसे 'तथ्य' के रूप में स्थापित करना चाहेगा.
हमास के हमलों के बाद पीड़ितों पर क्या बीत रही है, इस बात का अंदाजा बाइडेन (jJo Biden On Israel Gaza War) को तब लगा जब उन्होंने 13 अक्टूबर को उन सभी अमेरिकियों के परिवारों के साथ एक इमोशनल और लंबी बैठक की, जिनको या तो बंधक बना लिया गया था या फिर उनका कुछ अता-पता नहीं था.
ये पहली बार नहीं है जब एक्स के मालिक एलन मस्क गाजा (Elon Musk On Israel Gaza War) की मदद के लिए आगे आए हैं. एलन मस्क ने पिछले महीने ऐलान किया था कि स्टारलिंक गाजा में मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
द टाइम्स ऑफ इज़रायल (Israel Gaza War) ने चैनल 12 का हवाला देते कहा कि बंधकों की रिहाई वाले सौदे में करीब 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल होगी, जिनमें महिला और नाबालिग कैदी भी शामिल होंगे.
विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारा मानना है कि फलस्तीनी लोगों की चिंताओं को गंभीरता से और सतत तरीके से दूर किया जाना चाहिए. केवल दो-राज्य के समाधान के साथ इसका हल हो सकता है, जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर आधारित है.'
गाजा में युद्धविराम पर सहमत होने के लिए इजरायल पर दबाव बढ़ रहा है, जहां हमास द्वारा संचालित सरकार का कहना है कि कम से कम 13,300 लोग मारे गए हैं, जिनमें कम से कम 5,600 बच्चे शामिल हैं.
तुर्की से जहाज़ भारत की ओर जा रहा था जब कल उसे हाइजैक कर लिया गया. रोंगटे खड़े कर देने वाली दो मिनट की क्लिप में शिप हाइजैक को दिखाया गया है.