गिलाद एर्दन ने आरोप लगाया कि हमास (Israel Gaza War) के आतंकी शिफ़ा अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों के अंदर और नीचे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास गाजा के लोगों को युद्ध क्षेत्र से निकलकर सुरक्षित दक्षिण क्षेत्र में नहीं जाने दे रहा है.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच 24 दिनों से जंग चल रही है. 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल की तरफ कुछ मिनटों में 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. जिसके बाद युद्ध की शुरुआत हो गई.
Israel Palestine Conflict: 76 सेकेंड के वीडियो में तीन इजरायली महिलाएं दिख रही हैं. इसमें एक महिला कह रही है- इजरायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे. महिला ने पीएम नेतन्याहू से रिहाई के लिए प्रीजनर स्वैप का प्रपोजल मानने की अपील की है.
इजरायली सेना के टैंक वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में भी घुसे हैं. गाजा के लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. बाहर निकलने के रास्ते ब्लॉक हैं. कम्युनिकेशन भी बंद कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में लोग रनवे पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. फ्लाइट (Israel Flight In Russia) में यहूदियों की तलाश में भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी. दागेस्तान के गवर्नर का कहना है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंड दिया जाएगा.
व्हाइट हाउस ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर कहा कि इजरायल (Israel Palestine War) को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. लेकिन उसको अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के हिसाब से नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.
शनिवार को गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवार ने कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इजरायल के साथ "तत्काल" कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है.
एस जयशंकर ने कहा, "अगर हम कहें कि जब आतंकवाद हमें प्रभावित करता है, तो यह बहुत गंभीर है; जब यह किसी और के साथ होता है, तो यह गंभीर नहीं है, तो हमारी कोई विश्वसनीयता नहीं होगी."
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने रविवार से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
हमास के पास काफी संख्या में बंधक हैं, जिसके कारण इजरायल को अब तक की सबसे जटिल बंधक स्थितियों में से एक का सामना करना पड़ रहा है.