इज़रायल PM बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा ज़मीनी जंग की तैयारियों के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद इज़रायली फौज ने फ़िलस्तीनी इलाके के उत्तरी क्षेत्र में घुसकर हमला करने की घोषणा कर दी थी.
बाइडेन ने कहा, "मुझे लगता है कि हमास की ओर से इजरायल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा भी हो सकता है. यह सिर्फ मेरा अनुमान है, इसे साबित करने के लिए मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है."
इज़राइली रक्षा सेना (IDF) ने इस ऑपरेशन को 'टारगेटेड हमला' करार दिया, जिसके तहत 'कई टेरर सेल, उनके ढांचे और एन्टी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों' को निशाना बनाया गया.
इजरायल-गाजा युद्ध (Israel Gaza War) में अपने परिवार को खोने वाले अल जजीरा के पत्रकार ने नेटवर्क से बातचीत में कहा कि महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ़ एक बड़ी त्रासदी हो रही है, यह किसी आपदा से कम नहीं है.
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी (Israel Gaza War) में हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों समेत अन्य लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया था कि फिलहाल इजरायल गाजा (Israel Gaza War) पर जमीनी हमले में देरी करने के लिए सहमत हो गया है, ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका इस क्षेत्र में मिसाइल सुरक्षा बढ़ा सके.
बुधवार को श्रीनगर स्थित 15 कोर के मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई.
इजरायली सेना (IDF) गाजा के उत्तरी हिस्से में एक बड़े ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारियां कर रही है. इसको लेकर सेना ने गाजावासियों को दक्षिण की ओर पलायन करने का आदेश भी जारी किया है. पिछले कई दिनों में ज्यादातर गाजावासी दक्षिण की ओर पलायन भी कर गए हैं, लेकिन इजरायली हमलों को देखते हुए गाजा पट्टी के लोगों का वहां रहना काफी खतरनाक बताया जा रहा है.
खामेनेई ने इजरायल का जिक्र करते हुए कहा, "सभी को बता दें कि इस मामले और भविष्य के मामलों में, फिलिस्तीनी राष्ट्र विजयी है. भविष्य की दुनिया फिलिस्तीन की दुनिया है, न कि ज़ायोनी शासन की दुनिया."
व्हीलचेयर पर बैठे अविदा ने इजरायल का झंडा थामे हुए अपनी पत्नी और बेटे को आखिरी विदाई दी. अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.