ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान गाजा में इजरायल (Israel Gaza War) के 9 सैनिकों की मौत हो गई है. आईडीएफ ने सैनिकों की मौत की पुष्टि की है.
हूती सरकार के प्रधानमंत्री अब्देल अजीज बिन हबतूर ने कहा कि हम अपने लोगों को ग़ाज़ा में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते. हूती विद्रोहियों ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ग़ाज़ा में सीज़फ़ायर नहीं हुआ तो वो इज़रायल पर और बैलिस्टिक मिसाइल दागेगा.
गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर मंगलवार को सिलसिलेवार धमाकों (Israel Gaza War)से दहल गया, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. इज़रायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हवाई हमलों में 7 अक्टूबर के हमलों से जुड़े हमास कमांडर को ढेर कर दिया है.
Israel Gaza War Live Updates: इजरायली सेना ने मंगलवार को उत्तरी गाजा में घनी आबादी वाले जबल्या शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है. दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के बीच अब तक दोनों ही तरफ से 10 हजार के करीब लोग मारे जा चुके हैं.
कई प्रदर्शनकारियों ने फ्री गाजा के मैसेज (US Protest Against Israel Gaza War) अपने हाथों पर लिखे थे. वहीं कई लोगों नें "अब और $$$ 4 इज़रायल नहीं" की मांग वाली हुए तख्तियों को हाथों में पकड़ा हुआ था. जबकि कुछ लोग "अभी युद्धविराम", "फिलिस्तीनी जानवर नहीं हैं" और "आप सभी को शर्म आनी चाहिए" जैसे नारे लगा रहे थे.
हमास के लड़ाके 200 से 250 लोगों को बंधक बनाकर ले गए हैं. उन्हें गाजा पट्टी के सुरंगों में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने अब तक सिर्फ 4 बंधकों को छोड़ा है. वहीं, ऐसी इंटरनेशनल मीडिया में ऐसी खबरें भी है कि कई बंधकों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल (Israel Gaza War)पर एक साथ 5 हजार रॉकेट दागकर 1400 लोगों को मार दिया था और 250 के करीब लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए थे, ताकि उनको मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.
गिलाद एर्दन ने आरोप लगाया कि हमास (Israel Gaza War) के आतंकी शिफ़ा अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों के अंदर और नीचे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास गाजा के लोगों को युद्ध क्षेत्र से निकलकर सुरक्षित दक्षिण क्षेत्र में नहीं जाने दे रहा है.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच 24 दिनों से जंग चल रही है. 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल की तरफ कुछ मिनटों में 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. जिसके बाद युद्ध की शुरुआत हो गई.
Israel Palestine Conflict: 76 सेकेंड के वीडियो में तीन इजरायली महिलाएं दिख रही हैं. इसमें एक महिला कह रही है- इजरायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे. महिला ने पीएम नेतन्याहू से रिहाई के लिए प्रीजनर स्वैप का प्रपोजल मानने की अपील की है.