प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया. दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद यह पहला सत्र है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, कोविड-19, संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने अफगानिस्तान की भी बात की, जिस पर अब तालिबान का कब्जा है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो. प्रधानमंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा.
मार्च में क्वाड देशों भारत-अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य की किसी भी महामारी की स्थिति से निपटने के लिए पहली संयुक्त वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला बनाने का फैसला किया था. तब तय हुआ था कि ये टीके अमेरिका में विकसित किए जाएंगे और भारत में निर्मित होंगे, जबकि जापान और अमेरिका द्वारा वित्तपोषित होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होटल के बाहर एकत्र लोगों से मुलाकात की. ये लोग पीएम के न्यूयॉर्क आने की खुशी मना रहे हैं. इस दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगे. प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं.
भारत (India) ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) पाकिस्तान (Pakistan) पर सावधानी से नजर रखने के लिए सहमत हैं. साथ ही कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) में परेशानी को बढ़ाने वाला रहा है.
क्वाड देशों - ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के नेता अंतरिक्ष, आपूर्ति श्रृंखला पहल और 5G के विस्तार संबंधी पहल पर नये कार्यकारी समूह की घोषणा करेंगे.
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान खुद आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया.
हैरिस ने भारत को अमेरिका का ''''बेहद अहम भागीदार'''' करार दिया. साथ ही भारत की उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान गुरुवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात की. इस दौरान कमला हैरिस ने कहा, "भारत, अमेरिका का अहम सहयोगी है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारत की मदद के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया.
अमेरिका पहुंचने के बाद गर्मजोशी से हुए इस स्वागत को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया.उन्होंने लिखा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं. हमारे प्रवासी हमारी ताकत हैं.
PM Modi In US: अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का धन्यवाद. वे हमारी ताकत है. भारतीय समुदाय के लोगों ने दुनियाभर में खुद को प्रतिष्ठित किया है.