जब भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) , ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के साथ क्वाड (QUAD) बैठक कर रहे थे तब पास ही में चीन (China) और रूस (Russia) के लड़ाकू विमानों (Fighter Jets) ने संयुक्त हवाई अभ्यास किया था.
भारत (India) और अमेरिका (US) के बीच भरोसे का रिश्ता है और व्यापार के अलावा भी दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं. तकनीक में साझेदारी बढ़ी लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में संभावनाओं को और खंगाला जाना ज़रूरी.- PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन (3rd Quad Summit in Japan) के लिए लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
क्वाड (Quad) देशों में में भारत (India) ,आस्ट्रेलिया (Australia) ,जापान (Japan) और अमेरिका (US) शामिल हैं. अमेरिका की तरफ से बताया गया कि हमारा मानना है कि यह सम्मेलन यह प्रदर्शित करेगा कि लोकतंत्र काम करता है तथा साथ मिलकर काम कर रहे ये चार देश खुले एवं स्वतंत्र हिंद-प्रशांत के सिद्धांत की रक्षा करेंगे और उसे बरकरार रखेंगे. ’’
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के मद्देनज़र अमेरिका (US) और यूरोप (Europe) लगातार लोकतंत्रिक देशों के एक साथ खड़े होने की ज़रूरत बता रहे हैं. इनका मकसद रूस (Russia) को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करना है. रूस को वैश्विक व्यवस्था से काटने के लिए यूरोप चाहता है कि भारत (India) रूस (Russia) से दूरी बना ले. भारत ने काफी दबाव के बावजूद यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) की अभी तक सीधी निंदा नहीं की है.
सूत्रों ने कहा कि भारत को ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ के लिए आमंत्रित किया गया है और प्रधानमंत्री मोदी के ऑनलाइन बैठक में भाग लेने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया. दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद यह पहला सत्र है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, कोविड-19, संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने अफगानिस्तान की भी बात की, जिस पर अब तालिबान का कब्जा है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो. प्रधानमंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा.
मार्च में क्वाड देशों भारत-अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य की किसी भी महामारी की स्थिति से निपटने के लिए पहली संयुक्त वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला बनाने का फैसला किया था. तब तय हुआ था कि ये टीके अमेरिका में विकसित किए जाएंगे और भारत में निर्मित होंगे, जबकि जापान और अमेरिका द्वारा वित्तपोषित होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होटल के बाहर एकत्र लोगों से मुलाकात की. ये लोग पीएम के न्यूयॉर्क आने की खुशी मना रहे हैं. इस दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगे. प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं.
भारत (India) ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) पाकिस्तान (Pakistan) पर सावधानी से नजर रखने के लिए सहमत हैं. साथ ही कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) में परेशानी को बढ़ाने वाला रहा है.