प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय चर्चा के बाद मीडिया में ज्वॉइंट स्टटेमेंट दिया. दोनों नेताओं ने प्रेस के सवालों के जवाब भी दिए. बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका एक साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाज़े खोल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक वार्ता की. वार्ता के बाद दोनों ही नेताओं ने साझा बयान जारी किया. पीएम मोदी ने भारत के लोकतंत्र की चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र हमारी रगो में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है. हमारा संविधान और हमारी सरकार, और हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवरी जब मैं डिलीवरी कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के हजारों लोग व्हाइट हाउस के पास इकट्ठा हुए थे. लोगों ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया. इस दौरान दोनों मोदी और बाइडेन के बीच गहरी दोस्ती की झलक दिखी. देखिए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की दोस्ती की खूबसूरत तस्वीरें
मोदी ने कहा कि लेकिन भारत और अमेरिका के संबंधों का महत्वपूर्ण इंजन लोगों के बीच सम्पर्क है. उन्होंने कहा, ‘‘ वास्तव में भारत अमेरिका संबंधों का वास्तविक इंजन लोगों से लोगों के बीच मजबूत सम्पर्क है.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi US Visit) अमेरिका की राजकीय यात्रा पर व्हाइट हाउस (PM Modi in White House) पहुंचे हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया. इसके बाद बाइडेन ने स्वागत भाषण दिया, इस बीच वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने व्हाइट हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच इस बैठक का मकसद रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और गति प्रदान करना है. इस मौके पर पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन का आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिनों की राजकीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन हैं. आज भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौते हुए. भारत-अमेरिका ने 2024 के लिए संयुक्त अंतरिक्ष यात्री मिशन (Astronaut Mission) की घोषणा की है. वहीं, अब भारतीय लड़ाकू विमानों के इंजन भारत में ही बनेंगे. इसके अलावा अमेरिका अपने H1B वीजा प्रॉसेसिंग में भी बदलाव करने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका की यात्रा पर हैं. ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित करने पहुंचे. अमेरिकी कांग्रेस में ये पीएम मोदी का दूसरा संबोधन है. यूएस कांग्रेस में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे. इससे पहले पीएम ने 2016 में अमेरिका की संसद में भाषण दिया था. भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4 बजे पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा गया है.
PM Modi US Visit : व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन मौजूद थे.