गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे का था और मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां अमेरिका में मुझे जितना प्यार जितना स्नेह मिल रहा है वो अद्भुत है. और इसका श्रेय यहां अमेरिका में आपकी मेहनत आपके व्यवहार अमेरिका के विकास में आपके योगदान को जाता है.
पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा वाशिंगटन में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करने के बाद आज संपन्न होगी. इसके बाद पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए मिस्र के लिए उड़ान भरेंगे.
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार बन गए हैं और चाहे हम इसे अमेरिका का स्वप्न कहें या भारत का स्वप्न....हमारे लोग अवसर पर भरोसा करते हैं.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिका दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है. शुक्रवार को वो सबसे पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ लंच में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता और सहयोग और गहरा होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है.अपनी राजकीय यात्रा के अंतिम दिन पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में भारतीय और अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं. शनिवार सुबह पीएम मोदी अमेरिका से काहिरा (मिस्त्र) के लिए रवाना हो जाएंगे.
PM Modi US Visit Update: पीएम मोदी ने अमेरिका के दौरे के आखिरी दिन भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज अमेरिका के विकास में आपका भी बड़ा योगदान है. आप सभी ने भारत का मान बढ़ाया है.
अमेरिकी फ़र्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट द्वारा जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूनाइटेड किंगडम, यानी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी अपने-अपने देश में PM नरेंद्र मोदी की तुलना में बेहद पीछे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका से लौटते हुए इजिप्ट के दौरे पर भी जा रहे हैं. वे वहां राजधानी कैरो में मौजूद 1000 साल पुराने मशहूर अल हकीम मस्जिद में भी जाएंगे. इस मस्जिद का भारतीय मुस्लिमों के एक समुदाय से खास कनेक्शन है और वो है दाउदी बोहरा समुदाय
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक और भारत सरकार के बीच संयुक्त निवेश का मूल्य 2.7 बिलियन डॉलर है.