प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने व्हाइट हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच इस बैठक का मकसद रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और गति प्रदान करना है. इस मौके पर पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन का आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिनों की राजकीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन हैं. आज भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौते हुए. भारत-अमेरिका ने 2024 के लिए संयुक्त अंतरिक्ष यात्री मिशन (Astronaut Mission) की घोषणा की है. वहीं, अब भारतीय लड़ाकू विमानों के इंजन भारत में ही बनेंगे. इसके अलावा अमेरिका अपने H1B वीजा प्रॉसेसिंग में भी बदलाव करने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका की यात्रा पर हैं. ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित करने पहुंचे. अमेरिकी कांग्रेस में ये पीएम मोदी का दूसरा संबोधन है. यूएस कांग्रेस में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे. इससे पहले पीएम ने 2016 में अमेरिका की संसद में भाषण दिया था. भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4 बजे पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा गया है.
PM Modi US Visit : व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन मौजूद थे.
PM Narendra Modi US State Visit: अमेरिका और भारत के बीच गुरुवार को आर्टेमिस समझौता हुआ. इस समझौते के तहत दोनों भारत की स्पेस एजेंसी इसरो और अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा 2024 में ज्वॉइंट एस्ट्रोनॉट मिशन करेंगे.
GE एयरोस्पेस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, समझौते में भारत में GE एयरोस्पेस के F414 इंजन का संभावित संयुक्त उत्पादन शामिल है. इसमें कहा गया, "GE एयरोस्पेस इसके लिए आवश्यक निर्यात अधिकार हासिल करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ काम कर रहा है... यह प्रयास भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) Mk2 कार्यक्रम का हिस्सा है..."
अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को पूरे 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है. ये गिफ्ट पेपर मेशी के सुंदर बक्से में रखा था जिसे कश्मीर के कलाकारों ने तैयार किया है. लेकिन सबका ध्यान खींचा इस ग्रीन डायमंड ने क्योंकि ये कुदरती हीरा नहीं है बल्कि इसे लैब में तैयार किया गया है. हालांकि देखने में ये असली कुदरती हीरे जैसा ही है.
भारत सरकार देश में सेमीकंडक्टर विकास को प्रोत्साहन दे रही है. सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) की भी घोषणा की गई है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "हम आभारी हैं कि (भारत के) प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी यात्रा के अंत में एक प्रेस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं... हमें लगता है कि यह महत्वपूर्ण है और हमें खुशी है कि वह भी इसे महत्वपूर्ण मानते हैं..."
PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के खास बुलावे पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. पीएम पिछले 9 साल में छठी बार अमेरिका के दौरे पर गए हैं. प्रधानमंत्री का ये दौरा खास है. वो 24 जून की सुबह तक अमेरिका में रहेंगे.