India-US Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में मुस्लिमों के अधिकारों से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते है नहीं, बल्कि भारत एक लोकतंत्र है और जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है, भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है.’’
राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय अमेरिकी लोगों ने अमेरिका में बहुत लंबी यात्रा तय की है. भारतीय मूल्य के लोगों ने अमेरिका के समावेशी समाज, अर्थव्यवस्था और मजबूत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान भारत-अमेरिका के बीच की दोस्ती के महत्व पर भी प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर चिंता भी व्यक्त की.
अमेरिकी संसद में पहुंचने के बाद सीनटरों ने खड़े होकर पीएम मोदी को सम्मान दिया. इसके बाद पीएम मोदी नेताओं से मिलते रहे. इस बीच मोदी-मोदी के नारे भी लगते रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं धैर्य, अनुनय और नीति की लड़ाई से संबंधित हो सकता हूं. मैं विचारों और विचारधारा की बहस को समझ सकता हूं.
बाइडन ने कहा, ‘‘कैंसर, मधुमेह जैसे बीमारियों के परीक्षण एवं उपचार के नये रास्ते तैयार करने में गठजोड़ से लेकर मानव युक्त अंतरिक्ष उड़ान और 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने आदि में गठजोड़ कर रहे हैं.’’
पेन मसाला ने सबसे पहले 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘‘दिल से’’ का ‘‘छैंया-छैंया’’ गाना गाया , इसके बाद मशहूर फिल्म ‘‘जोधा-अकबर’’ के गाने ‘‘जश्न ए बहारा’’ पर अपनी कला से लोगों को रू-ब-रू कराया.
स्मृति ईरानी ने NDTV से कहा कि आज हिन्दुस्तान से चाहे वो आंध्र प्रदेश हो चाहे वो तेलंगाना हो चाहे वो महाराष्ट्र हो चाहे वो गुजरात हो, सर्विसेज की दृष्टि से विशेष तौर पर इन राज्यों से हमारे लोग अमेरिका में कई प्रमुख स्थानों पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय चर्चा के बाद मीडिया में ज्वॉइंट स्टटेमेंट दिया. दोनों नेताओं ने प्रेस के सवालों के जवाब भी दिए. बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका एक साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाज़े खोल रहे हैं.