जयशंकर ने आतंकवाद की चुनौती और शासन कला के रूप में इसके इस्तेमाल पर भी बात की. उनकी इन टिप्प्णियों को विभिन्न आतंकी समूहों को पाकिस्तान के समर्थन के संदर्भ के तौर पर देखा जा रहा है.
मिस्र की सेना ने कहा कि इजरायल ने अनजाने में हुई घटना पर तुरंत खेद व्यक्त किया है और जांच चल रही है. मिस्र के मीडिया ने गवाहों का हवाला देते हुए कहा कि इजरायली हमले से गाजा तक सहायता पहुंचाने में कोई बाधा नहीं आएगी.
इजरायल के विमानों ने रविवार को गाजा में हमला करके आतंकवादी संगठन हमास की रीजनल आर्टिलरी के डिप्टी हेड मुहम्मद कटमश को मार गिराया. इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कटमश के मारे जाने की घोषणा की. कटमश आतंकवादी गुट के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में फायर और आर्टिलरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालता था. उसने गाजा पट्टी में संघर्षों के सभी दौरों में इजराइल के खिलाफ संगठन के फायर प्लान के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी.
इजरायल ने गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई भी शुरू नहीं की है, जबकि उसकी टैंक, तोप और आधुनिक हथियारों से लैस पैदल सेना तैयार है. इजरायल के सैनिक जैसे ही गाजा पट्टी में घुसेंगे तो उनका भी नुकसान होने की आशंका है.
सऊदी प्रिंस ने इजरायली सरकार (Israel Hamas War) को हमले का मौका देने के लिए हमास की आलोचना की उन्होंने कहा, "मैं इस सरकार को गाजा से उसके नागरिकों का सफाया करने और उन पर बमबारी करने का मौका देने के लिए हमास की निंदा करता हूं."
इजरायल-हमास के बीच युद्ध (Israel Gaza War) की वजह से गाजा इन दिनें बड़े संकट से जूझ रहा है.भारत ने वहां के नागरिकों की मदद के लिए सहायता भेजी है.
नाओम ने विश्वास जताया कि उनकी गर्लफ्रेंड इनबार उनके पास वापस जरूर (Israel Gaza War) लौटेगी. लेकिन उसी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी.
लेबनान में ईरान समर्थित आतंकी गुट के उपनेता ने कहा कि हिज़्बुल्लाह लड़ाई के केंद्र में है. शेख नईम कासेम ने कसम खाई है कि इज़रायल अगर गाजा (Israel Gaza War) में जमीनी हमला शुरू करेगा तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
उपराष्ट्रपति के रूप में, बाइडेन ने अक्सर ओबामा और नेतन्याहू के बीच तनावपूर्ण संबंधों में मध्यस्थता की. वाशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नियर ईस्ट पॉलिसी में कार्यरत रॉस ने कहा, "जब भी इज़राइल के साथ चीजें हाथ से बाहर जा रही थीं, बाइडेन ही वहां पुल का काम कर रहे थे."
Israel-Hamas War News Live : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के मकसद से इजिप्ट की तरफ से रफाह बॉर्डर खोल दिया गया और 20 ट्रकों का पहला मानवीय सहायता काफिला पहुंच गया है.