जो बाइडेन ने इवेंट में कहा कि गाजा युद्धविराम (Israel Palestine War) पर कोई भी चर्चा तभी होगी जब हमास इजरायल के उन सभी बंधकों को मुक्त कर देगा, जिनको उसने हमले के दौरान अगवा किया था.
चीन की पहली बार इजरायल (Israel Hamas War) के समर्थन में की गई टिप्पणी से लगता है कि वह स्वीकार कर चुका है कि इज़रायल को आतंकी गुट हमास के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है.
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला (Israel Hamas War) कर 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. लेकिन कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद चार लोगों को रिहा कर दिया गया है.गाजा का दावा है कि उनके 5 हजार से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं.
सुनक ने अपनी संसद को बताया कि ब्रिटिश सरकार का मानना है कि विस्फोट संभवतः किसी मिसाइल या उसके किसी हिस्से के कारण हुआ था, जिसे गाजा के भीतर से इजरायल की ओर लॉन्च किया गया था.
अस्पताल में कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनके माता पिता और परिवार के अन्य सदस्य इजरायल द्वारा किए गए बमबारी में मारे जा चुके हैं.
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुसकर हमला कर रही है. इजरायल की सेना ने रविवार को कहा है कि उन्होंने हमास लड़ाकों से लड़ने के लिए रात भर गाजा पट्टी में "सीमित" जमीनी हमला किया है. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह रिपोर्ट दी है. सेना ने कहा कि हमलों का उद्देश्य उन स्थानों को नष्ट करना था जहां हमास के लड़ाके इजराइल पर हमला करने के लिए एकत्रित हो रहे थे.
इज़रायली वायुसेना ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर हिब्रू भाषा में लिखा, "मैगेलन यूनिट ने वायुसेना के सहयोग से अत्याधुनिक और सटीक मोर्टार बम 'स्टील स्टिंग' समेत कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर दर्जनों आतंकवादियों को तितर-बितर कर दिया..."
Israel Hamas War : इज़रायली सेना आईडीएफ की एक यूनिट इस समय, उस क्षेत्र का साफ करने में जुटी हुई है, जिसमें हमास के लड़ाकों ने नरसंहार किया था. यहां अभी तक लोगों का सामना, कुछ हथियार और शव पड़े हुए हैं.
हालिया संघर्ष 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़रायल के खिलाफ हमलों से शुरू हुआ था. जिसके जवाब में इज़रायल की तरफ से भी घातक हमले किए गए.
Israel Hamas War: फ़िलिस्तीनी मीडिया ने भी इज़रायल के हमलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इज़राइल के हमले गाजा पट्टी के मध्य और उत्तरी क्षेत्र पर केंद्रित थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर के पास एक घर पर हमले में कई फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.