Israel-Palestine conflict: इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध में और अधिक मोर्चे खुलने से हालात अधिक खराब होने की आशंका है. प्रसिद्ध पॉलिटिकल साइंटिस्ट और यूरेशिया ग्रुप के फाउंडर इयान ब्रेमर ने आज यह बात कही. इयान ब्रेमर ने NDTV से एक खास इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान सीधे युद्ध में शामिल होता है तो यह युद्ध कहीं अधिक व्यापक हो जाएगा और इसके साथ मध्य पूर्व में कहीं अधिक विनाशकारी संघर्ष शुरू हो सकता है.
Israel Gaza war: इज़रायल-गाजा युद्ध के आर्थिक प्रभाव पर बात करते हुए यूरेशिया समूह के फाउंडर ब्रेमर ने कहा कि जब तक ईरान इसमें शामिल नहीं होता तब तक यह नगण्य है.
ब्रेमर ने कहा कि "एक जमीनी युद्ध होने जा रहा है. यह कई कारणों से एक बुरा है. इस युद्ध (Israel Hamas War) में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक मारे जाएंगे. फिलिस्तीनी नागरिकों को वहां से निकलने में मदद मिलने से पहले ही और बहुत ही कम समय में हमला कर दिया जाएगा."
गाजा के हमास (Israel Gaza War) शासकों ने करीब 200 बंधकों में से दो अमेरिकियों को शुक्रवार को रिहा कर दिया और संकेत दिया कि और भी बंधक लोगों को छोड़ा जा सकता हैं.
गाजा के इस्लामिक शासकों (Israel Hamas War) का कहना है कि अगर सुरक्षा हालात अनुमति देते हैं तो बंधक नागरिकों को छोड़ने के लिए सभी मध्यस्थों के साथ वह काम कर रहे हैं.
Israel Hamas War: इजरायल ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले का जवाब गाजा पर हवाई हमले करके दिया, जिसमें 4,000 से अधिक लोग मारे गए.
अमेरिका के यह कहने के बाद कि इराक और सीरिया में उसके सैन्य ठिकानों पर तेजी से हमले हो रहे हैं. ताजा चिंताएं हैं कि हमास के साथ इजरायल का युद्ध मध्य पूर्व में एक बड़े संघर्ष को जन्म देगा.
सीएनएन के अनुसार, बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और इजरायल को सहायता और संसाधन देने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस से 105 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुरोध कर सकता है.
गाजा पर शासन कर रहे फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने शुक्रवार को कहा कि उसकी आर्म्ड विंग ने सात अक्टूबर को इजराइल में ग्रुप द्वारा किए गए हमलों के दौरान बंदी बनाए गए करीब 200 लोगों में से दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा, "यहां फंसे सहायता ट्रकों को देखकर मुझे बहुत स्पष्ट हो गया है. हमें उन्हें दूसरी ओर जितनी जल्दी संभव हो सके, ले जाना है."