गुटेरेस ने हमास से बंधकों की "तत्काल और बिना शर्त रिहाई" का आह्वान किया. इजरायल ने बंधकों की संख्या 203 बताई है. गुटेरेस ने कहा कि "फिलिस्तीनी लोगों की वैध और गहरी शिकायतें हैं" फिर भी "आतंकवादी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता.
फिलिस्तीनी पत्रकार संगठन सिंडिकेट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सिंडिकेट ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि गाजा पर 13 दिनों से जारी इजरायली हमलों में 50 स्थानीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों को निशाना बनाया. इसके अलावा 2 पत्रकार लापता हो गए.
इजरायल और हमास की जंग के बीच ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि लेबनान में जब तक वहां से फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं, तब तक वहां से निकल जाएं. अमेरिका ने भी बेरूत में तैनात डिप्लोमेट्स के परिवारों को लेबनान से निकल जाने के लिए कहा है.
मिस्र का कहना है कि इजरायल के हवाई हमले में रफा क्रासिंग में तैनात अफसर भी घायल हो गए थे. तो बॉर्डर खोलने से पहले इज़रायल गारंटी दे कि वह हमला नही करेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि भारत हर तरह की हिंसा की निंदा करता है. फिलस्तीन मसले पर हम दो राष्ट्र के सिद्धांत को मानते हैं.
जंग में पश्चिमी देश मजबूती के साथ इजरायल के साथ खड़े हैं. अमेरिका इसमें सबसे आगे हैं. जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका लौटने से पहले कहा कि ऐसा लगता है कि गाजा के अस्पताल पर हमला दूसरी टीम ने किया था. वहीं, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन 'अजय' के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं इनमें से 18 नागरिक नेपाल के भी हैं और फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी की ही बात नहीं है. इंदिरा गांधी के जमाने से भारत सरकार की भूमिका फ़िलिस्तीन के साथ रही है. लेकिन इस मामले में पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय दोनों के बयान अलग हैं. मुझे इसपर हैरानी है."
रेचल और डेविड ने बताया कि कैसे अपने दिमाग का इस्तेमाल करके वह 20 घंटे तक जीवित रहे. उन्होंने आतंकियों (Hamas Terrorist) के लिए खाना बनाया, उन्हें कॉफी और कुकीज़ खिलाईं-पिलाई.
इजरायल के दौरे पर पहुंचने के बाद कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक. ऋषि सुनक से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति भी गए थे इजरायल.