यूक्रेन में रूस का युद्ध उसे फिलिस्तीनी मुद्दे के साथ जुड़ने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन देता है. वहीं अमेरिका, सीमित सफलता के साथ, वैश्विक दक्षिण को यूक्रेन के पक्ष में करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है.
इजरायल लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर सबसे बड़े शहरों में से एक किर्यत शमोना से वहां के 20 हजार से अधिक निवासियों को निकालेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने शुक्रवार को यह बात कही. किर्यत शमोना और आसपास के सीमा क्षेत्र में एक दिन पहले भारी गोलीबारी हुई थी.
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से एक संबोधन में फिलिस्तीनी समूह हमास (Hamas) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी लोकतंत्रों को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं.
अमेरिका की खुफिया एजेंसी का अनुमान है कि इस विस्फोट में मरनेवालों की संख्या 100 से 300 के आसपास होगी. हालांकि, इज़रायल और हमास दोनों ही इस विस्फोट के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
Israel Hamas War: बाइडेन ने एक टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, "हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग संघर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन वे इसे समान रूप से करते हैं."
इजरायल में रह रहे चीनी नागरिकों में असंतोष पैदा हो गया है, कुछ लोग अपनी सरकार की प्रतिक्रिया और संघर्षग्रस्त क्षेत्र से उन्हें निकालने में तेजी से कार्य करने में विफलता से निराश महसूस कर रहे हैं.
गुटेरेस ने हमास से बंधकों की "तत्काल और बिना शर्त रिहाई" का आह्वान किया. इजरायल ने बंधकों की संख्या 203 बताई है. गुटेरेस ने कहा कि "फिलिस्तीनी लोगों की वैध और गहरी शिकायतें हैं" फिर भी "आतंकवादी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता.
फिलिस्तीनी पत्रकार संगठन सिंडिकेट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सिंडिकेट ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि गाजा पर 13 दिनों से जारी इजरायली हमलों में 50 स्थानीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों को निशाना बनाया. इसके अलावा 2 पत्रकार लापता हो गए.
इजरायल और हमास की जंग के बीच ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि लेबनान में जब तक वहां से फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं, तब तक वहां से निकल जाएं. अमेरिका ने भी बेरूत में तैनात डिप्लोमेट्स के परिवारों को लेबनान से निकल जाने के लिए कहा है.
मिस्र का कहना है कि इजरायल के हवाई हमले में रफा क्रासिंग में तैनात अफसर भी घायल हो गए थे. तो बॉर्डर खोलने से पहले इज़रायल गारंटी दे कि वह हमला नही करेगा.