इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए कोशिशें लगातार जारी हैं. अब युद्ध विराम की डील के लिए हमास ने काउंटर ऑफर दिया है. यह 45-45 दिनों के तीन चरणों की डील है जो 135 दिन तक चलेगी. डील के तहत प्रस्ताव है कि पहले चरण में इजरायल की जेलों में बंद महिलाओं और बच्चों के बदले इजरायली महिलाएं, बुज़ुर्ग, बीमार और 19 साल के नीचे के सभी पुरुष छोड़े जाएं.
इजरायल-हमास जंग का एक बहुत ही नाटकीय वीडियो सामने आया है. यह वीडियो वेस्ट बैंक के शहर जेनिन के सिना अस्पताल का है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सेना ने इस अस्पताल में भेष बदलकर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान इजरायल के कमांडो ने डाक्टरों जैसे कपड़े पहने और व्हीलचेयर लेकर अंदर घुसे. कुछ ने तो मुस्लिम महिलाओं की तरह कपड़े पहन रखे थे और कुछ ने नकली दाढ़ी लगा रखी थी ताकि वे फिलिस्तीनियों जैसे दिख सकें. एक ने तो दुधमुंहे बच्चे को ले जाने वाला कैरियर थाम रखा था. कमांडो तीसरी मंजिल के एक कमरे में दाखिल हुए और बेड पर लेटे तीन लोगों को मार दिया.
WHO के डायरेक्टर जनरल ने बमबारी वाले गाजा क्षेत्र के हालात का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. बता दें कि गाजा में इजरायली सेना के हाथों अब तक 25,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
एएफपी टैली के मुताबिक, इजरायल ने सीमावर्ती गांवों पर बमबारी की, जिससे लेबनान (Hezbollah) में करीब 142 हिजबुल्लाह लड़ाकों समेत 195 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
100 दिनों में इजरायल ने बमबारी से गाजा पट्टी को लगभग पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. करीब 24,000 फिलिस्तीनी इन हमलों में मारे गए हैं. 60, 000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. हताहतों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. गाजा की 1 फीसदी आबादी इन हमलों में मारी जा चुकी है
इजरायली रक्षा बलों ने रविवार को ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की. यह गाजा में रहने वाले उन फिलिस्तीनी नागरिकों की है जो इजरायली सेना के संपर्क में हैं और हमास का विरोध कर रहे हैं. वे आतंकवादी गुट को सत्ता से हटाने के लिए इजरायली सेना को प्रोत्साहित कर रहे हैं. रिकार्डिंग में फिलिस्तीनी की यूनिट 504 के अरब-भाषी अधिकारियों से बातचीत है.
सेंटर गाजा में एक रिहायशी इलाके पर इजरायल ने बम बरसाए. इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. मिस्र की सीमा के पास राफाह में भी एक इमारत इजरायली हमले के कारण तबाह हो गई.
इजरायल की सरकार गाजा में नरसंहार के आरोपों से पूरी तरह इनकार कर रही है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel PM Netanyahu) ने कुछ दक्षिणपंथी मंत्रियों द्वारा गाजा पर हमेशा के लिए कब्जा करने के प्रस्ताव को पहली बार सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया.
मध्य गाजा पट्टी के ब्यूरिज में एक मीडिया दौरे का नेतृत्व कर रहे सैनिकों (Israel Gaza War) ने कहा कि सीमेंट कारखानों और अन्य औद्योगिक सुविधाओं की तरह दिखने वाली चीज़ों का उपयोग असल में गहरे शाफ्ट में मिसाइलें और गोले बनाने के लिए किया जाता था.
अल जज़ीरा के गाजा के ब्यूरो चीफ वाएल दहदौह ने अक्टूबर में एक इजरायली हमले में अपनी पत्नी, दो बच्चों और परिवार के नौ अन्य सदस्यों को खो दिया था. उन्हें आज अपने सबसे बड़े बेटे हमजा को भी अंतिम विदाई देनी पड़ी. हमजा अपने पिता वेल दहदौह की तरह एक पत्रकार थे. राफा में वे एक अन्य पत्रकार के साथ कार में सवार थे. उस कार पर हमला होने पर उनकी मौत हो गई. अन्य पत्रकार मुस्तफा थुरिया (वीडियो स्ट्रिंगर) भी मिसाइल हमले में मारे गए.