इजरायल-हमास जंग के बीच कई ऐसी चीजें हो रहीं हैं जिससे इस युद्ध के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. पहले दक्षिणी बेरुत में हमले की खबर आई जिसमें हमास के उप नेता सालेह अल अरौरी की मौत हुई. इजरायल ने इसकी सीधी जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन हमले उसी ने किए, यह लेबनान भी कह रहा है और ईरान भी. इसे लेबनान की संप्रभुता पर भी हमला कहा गया. ईरान ने इस हमले की कड़ी आलोचना की.
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि सैनिक हमास के कमांड सेंटरों और हथियार डिपो (Israel Gaza War) तक पहुंच रहे हैं. गाजा शहर के हमास नेता याह्या सिनवार के घरों में से एक के तहखाने में एक सुरंग परिसर को नष्ट कर दिया है.
NYT on Israel Hamas War: न्यूयॉर्क टाइम्स की इंवेस्टिगेशन में यह सामने आया कि इजरायल में कम से कम सात स्थानों की पहचान की गई, जहां इजरायली महिलाओं और लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया.
New Year in Pakistan: पाकिस्तान प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने राष्ट्र के नाम एक संदेश में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर संयम और विनम्रता प्रदर्शित करने का आग्रह किया है.
इजरायली सेना (Israel Palestine War) ने कहा कि उसने हमास के गाजा नेता याह्या सिनवार के गृहनगर खान यूनिस में एक अतिरिक्त ब्रिगेड तैनात की है, जहां से न्यूज एजेंसी एएफपी के रिपोर्टर्स लगातार हवाई और तोप हमलों की खबरें दे रहे हैं.
इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम नेतन्याहू को बातचीत के दौरान गाजा (Macron Urges Ceasefire In Gaza) में नागरिकों की मौत और मानवीय आपातकाल पर अपनी "गहरी चिंता" के बारे में बताया.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा की आबादी के सामने आने वाले गंभीर संकट को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 20,915 लोग मारे गए हैं. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 54,918 लोग घायल भी हुए हैं.
Israel Hamar War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग रुकने की बजाए और फैलती हुई नजर आ रही है. इस जंग को जारी हुए 12 हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह अभी रुकने वाले नहीं हैं. इस बीच इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहर दक्षिण में इलाक़े में एक बड़ा हमला किया है. इसमें सीरिया का एक टॉप कमांडर मारा गया है.
इजरायल ने हमास को कुचलने की कसम खाई और गाजा में जवाबी सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें हवाई बमबारी और घेराबंदी शामिल थी. हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान में कम से कम 20,674 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.