7 अक्टूबर को हमास द्वारा किये गए हमले के बाद से इज़रायल लगातार गाज़ा पर एयर स्ट्राइक कर रहा है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है. फिलिस्तीन के राजदूत ने बताया कि इज़रायल, गाजा में नरसंहार कर रहा है.
भारत में इजरायली राजदूत ने कहा कि इजरायल के पास स्पष्ट सबूत हैं कि गाजा के अस्पताल (Gaza Hospital Attack) पर हमला एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट से हुआ था. फिलिस्तीनी आतंकवादी और उनके सहयोगी अब विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं.
मंगलवार को गाजा अस्पताल में हुए हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद, हिजबुल्लाह ने "क्रोध दिवस" का आह्वान किया है. इस हमले के लिए इजरायल और फिलिस्तीन एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं.
हिज़्बुल्लाह का इज़रायल के साथ युद्ध में जाना पश्चिम एशिया की भू-राजनीति को भी कतई अस्त-व्यस्त कर देगा. एक ऐसे समय में, जब पश्चिम एशिया में सीरिया, लीबिया, यमन तथा इराक जैसे देश अस्थिरता के दौर से गुज़र रहे हैं, इज़रायल के साथ हिज़्बुल्लाह के युद्ध का आगाज़ पश्चिम एशियाई क्षेत्र में एक और कॉन्फ़्लिक्ट ज़ोन बना देगा, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति के लिए भी उचित नहीं होगा.
क्या वाकई यह हमला हमास के मिसफायर का परिणाम है, जैसा कि इजरायल वार रूम से दावा किया जा रहा है? इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर अस्पताल पर हुए हमले का आरोप लगाया है.
फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने गाजा के अस्पताल में हुए हमले को लेकर इजरायल पर साधा निशाना. मंसूर ने कहा कि हमारे पास साक्ष हैं जिससे ये साबित होता है कि हमला इजरायल ने किया.
गाज़ा पर अभी तक इज़रायल ने जमीनी हमला नहीं किया है, लेकिन एयर स्ट्राइक लगातार जारी है. इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई.
गाजा के अस्पताल (Gaza Hospital Attack) में हुए हमले में करीब 500 लोग मारे गए हैं, ये दावा हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से किया गया है. अस्पताल परिसर में वो लोग मौजूद थे जो पहले से घायल और विस्थापित थे. उन्होंने कहा कि इजरायल की तरफ से हुए हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा है.
जो बाइडेन ने कहा कि जब उन्होंने गाजा अस्पताल (Gaza Hospital Attack) में हमले की खबर सुनी तो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया कि वह इस बारे में जानकारी जुटाएं कि आखिर हुआ क्या है.
इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनकी सेना ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है. उधर, इज़रायली सेना लेबनान में बैठे हिजबुल्लाह संगठन पर भी एयर स्ट्राइक कर रहा है.