भारत सरकार ने आतंकवादी समूह हमास हमले और इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद इलाके में तेज होते संघर्ष के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया है.
कुछ निवासियों ने इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच युद्ध की समाप्ति के लिए प्रार्थना की है, जिसने मध्य पूर्व में संघर्ष की आशंका को बढ़ा दिया है.
वीडियो में दिख रहा है कि हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश करने के लिए सीमा की बाड़ को पार करते हैं. साथ ही आरपीजी और असॉल्ट राइफलों के साथ इजरायली बलों पर घात लगाकर हमला करते हैं.
बेस्टसेलर बुक 'सेपियंस' के लेखक युवल नूह हरारी ने कहा, "भारत एक लोकतंत्र है. यह रूस या चीन के विपरीत लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध है. यह लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के कई देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. इजरायल के साथ भी और ईरान के साथ भी भारत के अच्छे संबंध हैं. इसलिए उम्मीद है कि भारत सबसे पहले ईरान जैसे देशों पर तनाव कम करने के लिए जो भी कदम उठाना होगा, वो उठाएगा."
बेस्टसेलर बुक 'सेपियंस' के लेखक युवल नूह हरारी ने कहा, "भारत एक लोकतंत्र है. यह रूस या चीन के विपरीत लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध है. यह लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के कई देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. इजरायल के साथ भी और ईरान के साथ भी भारत के अच्छे संबंध हैं. इसलिए उम्मीद है कि भारत सबसे पहले ईरान जैसे देशों पर तनाव कम करने के लिए जो भी कदम उठाना होगा, वो उठाएगा."
NDTV से खास इंटरव्यू में इजरायली बेस्टसेलर लेखक युवल नूह हरारी ने कहा, कोविड-19 महामारी, यूक्रेन में युद्ध और अब इजरायल-गाजा के बीच जंग के बाद वैश्विक अस्थिरता ज्यादा हो गई है. इजरायल-हमास की जंग में ज्यादा देशों के शामिल होने का खतरा है."
सिनवार का जन्म 1962 में हुआ और वह दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में पला-बढ़ा. उस दौर में यह शहर मिस्र के नियंत्रण में था. इजरायली सेनाओं ने उसके गृहनगर के नाम पर सिनवार को "खान यूनिस का कसाई" कहा है.
सेपियन्स' सीरीज की बुक के मशहूर लेखक युवाल नोआ हरारी का कहना है कि हमास ने शांति प्रक्रिया को नष्ट किया है. जंग में बेगुनाह फिलिस्तीनी लोग फंस गए हैं. हमास ने दोनों तरफ से बंधक फंसा रखे हैं.
Israel Hamal War: हमास द्वारा अचानक किये गए हमले में इज़रायल में लगभग 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई में गाज़ा पट्टी पर एक के बाद एक कई एयर स्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 2600 लोगों के मारे जाने और 5000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.
Israel-Hamas War: इज़रायल और लेबनान के बीच विवाद का इतिहास काफी पुराना रहा है, लेकिन 2006 के बाद लेबनान की ओर से हमलों में काफी कमी देखने को मिली. लेकिन लेबनान में बैठा हिजबुल्लाह गुट हमेशा इज़रायल पर हमला करने की ताक में रहता है.