इजराइल के एक फार्म पर हमास के हमले के बाद लापता हुए एक नेपाली छात्र को इस फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा बंधक बना लिया गया है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद से उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं. नेपाल सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी.
इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान (Gilad Erdan) ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूएन के कुछ अधिकारियों की आलोचना की और ईरान के एक मंत्री से हाथ मिलाने वाले एक अधिकारी पर वे जमकर बरसे. एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र पर "चट्टान के नीचे रहने" और "अपने हाथों को खून से रंगने" का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "नरसंहार करने वाले आतंकवादियों को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन और उनका वैधीकरण सभ्यता के लिए खतरा है!"
हमास ने लोगों से वहां से न निकलने का आग्रह करते हुए कहा है कि सड़कें असुरक्षित हैं. समूह के प्रमुख इस्माइल हानिया ने कहा है कि फिलिस्तीनी "हमारी भूमि पर बने रहेंगे."
इजरायल के लिए सुरंगों की भूमिगत भूलभुलैया को निशाना बनाना आसान नहीं होगा. हमास के अलावा कोई भी उनकी पूरी सीमा नहीं जानता है.
इज़रायली हमले में बेकसूर लोगों की मौत और ग़ाज़ा पट्टी में मची अफ़रा तफ़री को देखते हुए ईरान ने इज़रायल को चेतावनी दी है कि वो तुरंत अपने हमले बंद करे नहीं तो जंग में हथियारबंद संगठन हिजबुल्लाह भी शामिल हो सकता है.
आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "हमास नरसंहार के दौरान घंटों बंद रहने के बाद हमारी विशेष यूनिट "ओकेट्ज" ने इस मां और बेटे को खबर दी कि वे सुरक्षित हैं."
हिंदू सेना ने अपने बयान में कहा कि भारत को आधिकारिक तौर पर हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए और भारत में फिलिस्तीनी दूतावास को बंद कर देना चाहिए.
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमास के लड़ाके लगातार इजरायल पर हमला (Israel-Gaza War) कर रहे हैं और इजरायल भी बदले में फिलिस्तीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
इजरायल (Israel) की सेना हमास (Hamas) के ठिकानों पर लगातार हमला कर रही है. हालांकि अब इजरायली सेना गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी में जुटी है. उसने फिलिस्तीनियों से इन इलाकों को छोड़ देने का आग्रह किया है. इजरायल ने अपने इतिहास के सबसे घातक हमले को लेकर कसम खाई है. वहीं इजरायल ने लेबनान के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. जानिए इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) की 10 बड़ी बातें.
इजरायली वायु सेना ने अपने बयान में कहा है कि हमले में अल-केदरा के साथ ही हमास (Hamas Terrorist Killed) और इस्लामिक जिहाद के अन्य आतंकवादी भी मारे गए हैं.