41 साल की शीजा आनंदन 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट में हमले में घायल हो गई थीं. उनके पति ने बताया, 'वह उनके साथ वीडियो कॉल पर थी, तभी एक धमाका हुआ और वह जख्मी हो गईं.'
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में अब तक दोनों पक्षों के लगभग 2,600 लोग मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि भारत के लोग इस कठिन समय में उनके देश के साथ मजबूती से खड़े हैं. मोदी ने इस दौरान हर तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा की.
Israel Palestine Conflict: हमास पर बंधक बनाए गए इजरायली बच्चों की हत्या के आरोप लगे हैं. हालांकि, हमास इससे इनकार करता आया है. लेकिन, अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया को इसके सबूत दिखाए हैं.
हर कोई अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था, कुछ लोग साइट के आसपास के खेतों की ओर भाग रहे थे, जबकि अन्य लोग उत्सव के कार पार्कों में से एक में अपने वाहनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.लेकिन कुछ ही देर में ट्रैफिक जाम लग गया.
नुखबा फोर्स में शामिल लड़ाके घात, छापेमारी, हमले, आतंकी सुरंगों के माध्यम से घुसपैठ के साथ-साथ एंटी-टैंक मिसाइल, रॉकेट और स्नाइपर फायर जैसे हमलों को अंजाम देने में माहिर होते हैं.
व्हाइट हाउस में एकत्र यहूदी नेताओं से बाइडन ने कहा, ‘‘ मेरा आशय है कि चुप्पी भी मिलीभगत है. ऐसा वाकई है. और मैं आपको बताना चाहता हूं, मुझे लगता है कि आपने पहले ही इसका पता लगा लिया है, कि मैं चुप रहने से इनकार करता हूं. मैं यह भी जानता हूं कि आप भी चुप रहने से इनकार करते हैं.’’
हिजबुल्लाह का मतलब होता है- 'Party of God' यानी अल्लाह/ईश्वर की पार्टी. यह लेबनान का एक 'शिया मुस्लिम' राजनीतिक दल और अर्द्धसैनिक संगठन है. इसे लेबनान में यह राजनीतिक दल के तौर पर जाना जाता है.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas Group) के बीच 7 अक्टूबर से जंग (Israel Palestine Conflict)जारी है. हमास गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ लगातार बमबारी कर रहा है और रॉकेट दाग रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इज़रायल में 18,000 भारतीयों से आग्रह किया कि वे तेल अवीव में भारतीय मिशन द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करें, सतर्क रहें और अगर उन्हें मदद की ज़रूरत हो तो दूतावास से संपर्क करें.
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन (IsraelPalestineConflict) हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच इजरायल ने गुरुवार को सीरिया (Israel Air Strike on Syria) में ईरान समर्थित हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये हमले दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट के करीब हुए हैं. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन गुरुवार को दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे. इसी दौरान इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री बीच रास्ते से ही अपने देश लौट गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के हमले के बाद सीरिया के दो मुख्य एयरपोर्ट पर सर्विस बंद है. सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं.