हमास को ईरान द्वारा मदद दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अमेरिका की ट्रेज़री सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने संकेत दिया है कि अमेरिका ईरान पर नए प्रतिबंध लगा सकता है.
बख्तरबंद कोर की 77वीं बटालियन में तैनात 19 वर्षीय कॉर्पोरल नामा बोन पर भी हमास ने हमला किया था. मरने से पहले बोन ने अपने परिवार को रोंगटे खड़े कर देने वाला मैसेज किया था. शनिवार को हमास के हमले के वक्त वह ड्यूटी पर थीं.
करीब 10 मिलियन लोगों का देश अपने 75 साल के इतिहास में एक ही दिन में सबसे घातक हमले का सामना कर रहा है. कोई भी भय, सदमे और दुख से अछूता नहीं रहा है, क्योंकि परिवारों की उनके बिस्तरों में हत्या और सड़कों पर गोलियों से खुलेआम भून दिया.
हमास कई सालों से इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम का तोड़ ढूंढने की कोशिश कर रहा था.
गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार सुबह तक 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. डर के साए में बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं, लेकिन उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है, इजराइल और मिस्र दोनों ने अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं.
फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव के बिजली प्राधिकरण ने घोषणा करते हुए कहा कि संयंत्र में ईंधन ख़त्म हो गया है. काहिरा में अरब लीग मुख्यालय में बैठक में अरब विदेश मंत्रियों ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा की. जिसमें इज़रायल से गाजा की घेराबंदी हटाने की मांग की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुष्टि की है कि इस शनिवार को इज़रायल के शहरों पर अचानक हुए हमलों में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं.
हमास के वरिष्ठ अधिकारी की एक मिनट से अधिक की वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसमें दावा किया है कि इज़राजल केवल प्रारंभिक लक्ष्य है और उनका लक्ष्य पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाना है.
हमास की सशस्त्र शाखा एज़ेदीन अल-कासिम ब्रिगेड ने शनिवार को इज़राइल पर समूह के क्रूर हमले का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा, "संघर्ष के दौरान हिरासत में लिए गए एक इजरायली निवासी और उसके दो बच्चों को रिहा कर दिया गया."
आयरन डोम में एक रडार यूनिट, मिसाइल कंट्रोल यूनिट और कई लॉन्चर्स शामिल हैं. यह डिफेंस सिस्टम हर मौसम में काम करने में सक्षम है. 70 किमी के दायरे में आयरन डोम से निकली एंटी मिसाइल हमास रॉकेट को हवा में नेस्तनाबूत कर देती है.