India-US Deal: क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी अमेरिका से शक्ति लाने में कामयाब हो गए. अब यही शक्ति देश को मजबूती देगा...
PM Modi in US : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कोई समंदर इतना गहरा नहीं है, जो दिल की गहराइयों में बसे हिंदुस्तान को आपसे दूर कर सके.
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को... भारतीय डायस्पोरा के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत बैंड एंबेसेडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं.
297 antiques America handed over to India: पीएम मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए हर तरह के कदम उठाते रहते हैं. अमेरिका ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान उन्हें 297 एंटिक्स सौंपे हैं...जानिए कौन से एंटिक्स आ रहे भारत...
भारत और अमेरिका में क्लीन एनर्जी को लेकर एक साथ आगे बढ़ने की पहल का भारत पर बेहद सकारात्मक असर दिखेगा. इससे भारत के घरेलू स्वच्छ ऊर्जा सप्लाई चेन निर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
अमेरिका (US) में क्वाड (Quad) समिट में चारों देशों अमेरिका, भारत (India) , जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य में कहा- "हम एक साथ लगभग दो बिलियन लोगों और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के एक तिहाई से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम समावेशी, लचीले एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. इंडो-पैसिफिक में चार प्रमुख समुद्री लोकतंत्रों के रूप में हम वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के एक अपरिहार्य तत्व के रूप में इस गतिशील क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए स्पष्ट रूप से खड़े हैं. हम किसी भी अस्थिर या एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं जो शक्ति या जबरदस्ती से यथास्थिति को बदलने की कोशिश करते हैं.''
अमेरिका (US) में शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुलाकात हुई. इसमें बाइडेन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अमेरिका भारत की महत्वपूर्ण आवाज को विस्तार देने और उसकी वैश्विक संस्थानों में सुधार की पहल का समर्थन करता है. उन्होंने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भी समर्थन जताया. दोनों नेताओं का विचार है कि दुनिया के लिए एक स्वच्छ, समावेशी, अधिक सुरक्षित और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण के प्रयासों की सफलता के लिए अमेरिका-भारत की साझेदारी महत्वपूर्ण है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक व्हाइट हाउस ने यह बात कही है.
PM Modi US visit : अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' में भाग लेंगे. हालांकि पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा से चीन बेचैन है.
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी है. पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं.
QUAD In US: क्वाड की बैठक अमेरिका के डेलावेयर में होने जा रही है, यह राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृहनगर है.इस दौरान पीएम मोदी और बाइडेन के बीच कई समझौते भी होंगे.