भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस लोकसभा चनावों (Lok Sabha Election 2019) में 303 सीटों को अपने नाम किया. यानी एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) देश की सेवा के लिए तैयार हैं. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिखाई दिया. भारत में जहां ढोल-नगाड़ों पर बीजेपी के कार्यकर्ता नांचते हुए और लड्डू खाते हुए दिखे. वहीं, अमेरिका में भाजपा समर्थकों ने चुवानी नतीज़ों को अनोखे अंदाज़ में देखा.
इस देश में चुनावी नतीजों से भड़के समर्थकों ने किया पुलिस पर पथराव...250 से ज्यादा गिरफ्तार
अमेरिका में लोकसभा चुनावों (Election Results 2019)के नतीजों को देखने के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया गया. सभी बीजेपी समर्थकों ने इस बड़े से हॉल में बैठकर चुनावों की नतीजे देखे.
In Minneapolis (USA) we book theater to watch election results #ElectionResults2019@narendramodi@republic@Republic_Bharat@GautamGambhir@DDNewsLive@BJPLive@BJPKarITCell@BJPcentralmedia@BJP4Karnataka@BJP4India#minneapolisforbjp@INCIndia@Tejasvi_Surya#nriwithbjp @ pic.twitter.com/VRLiZobr8U
— Chowkidar GuruPrasad (@BGPReddy) May 23, 2019
अमेरिका के मिनीसोटा (Minnesota) शहर में रह रहे भारतीयों ने चुनाव के लाइव नतीजे (Lok Sabha Election) हॉल में बैठकर देखे. इन लोगों ने मिनियापॉलिस (Minneapolis) शहर में एक सिनेमा हॉल बुक कराया और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर नतीजे देखे.
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक लाइव देखने के लिए टिकट की कीमत 15 डॉलर (लगभग 1035 रुपये) रखी गई. इस हॉल में सभी नमो की संतरी रंग की टी-शर्ट पहनें नज़र आए.
शिकार की खोज पर निकला था सांप, गिलहरी ने देखते ही उठा लिया हाथ में और फिर...
चुनावी नतीजों को हॉल में दिखाने का प्लान प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के सपोर्टर और आईटी प्रोफेशनल रमेश नून का था. इन्होंने ही अमेरिका में भारतीय चुनावों के नतीजों को देखने के लिए पहला सिनेमा हॉल बुक किया.
बता दें, इन लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटों पर कब्जा किया. इस चुनाव में 67.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो अभी तक लोकसभा के चुनाव में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.
VIDEO: इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एलन मस्क को दिया जवाब, कहा, भारत में हैक नहीं की जा सकती है EVM
Reported by: अश्वनी कुमार सिंहअमेरिका में H1B वीजा पर क्यों भिड़े हैं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक, किस देश को होता है फायदा
Written by: राजेश कुमार आर्यअदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल जज देंगे इस्तीफा
Written by: NDTV इंडियादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. यह एक तरह से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को जवाब माना जा रहा था, जिन्होंने लेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे.
अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक एच 1 बी वीजा पर भिड़े हुए है. इसकी शुरूआत श्रीराम कृष्णन की नियुक्ति के बाद हुई. ट्रंप के कुछ समर्थक इस पर आपत्ति जताने लगे. लेकिन अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने इसका समर्थन करते हुए एच 1 बी वीजा में सुधार की बात कही है.
अमेरिकी न्याय विभाग में अटार्नी ब्रायन पीस ने कहा है कि वो 10 जनवरी को इस्तीफा दें देंगे. पीस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वो चुने गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कम से कम 270 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. जिसके साथ ही वो रिपब्लिकन के शीर्ष दाता बन गए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर एक कार्यकारी आदेश की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत अमेरिकी सेना से सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों को हटा दिया जाएगा.
एक्स के सीईओ एलन मस्क भारत की चुनाव प्रक्रिया के फैन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई कि भारत में एक दिन में ही 64 करोड़ वोटों की गिनती हो गई.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें ट्रंप दुनिया के सामने रेसलिंग रिंग में विंस का हेड शेव करते नजर आ रहे हैं.
सीनेटर मार्को रुबियो को अगले अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने भारत का समर्थन करने वाला एक विधेयक पेश किया था, जिससे रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में खतरे की घंटी बज गई थी.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है. ट्रंप ने घोषणा की कि चेउंग "राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में व्हाइट हाउस में वापस लौटेंगे".