
Kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेट कमला हैरिस? ये फैसला भी जल्द ही हो जाएगा. कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की इस दौड़ में प्रबल दावेदार बनी हुई हैं और ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का 2009 का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी. अब उनके इस पोस्ट पर भी लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
मल्लिका शेरावत ने 2009 में एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, एक महिला के साथ एक शानदार कार्यक्रम में मौज-मस्ती करते हुए, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह (कमला हैरिस) अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकती हैं. लड़कियों का कामयाबी मिलती रहे.' मल्लिका शेरावत के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने बहुत पहले कमेंट किया था कि 2009 में आपने उनमें ऐसा क्या देखा था कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती हैं? वहीं दूसरे ने लिखा- क्या भविष्यवाणी है. एक ने लिखा- असली एस्ट्रोलॉजर तो यहां है.
Having fun at a fancy event with a woman who they say could be US President, Kamala Harris. Chicks rule!
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) June 23, 2009
मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. अब उनका ये पुराना पोस्ट वायरल होना अलग चीज है. वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से वापसी की है. उन्होंने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई थी. मल्लिका एक्टिंग से दूरी बनाकर विदेश में बस गई थीं. वो अपने विदेश के घर की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाती रहती हैं. उनका घर बहुत बड़ा है जिसमें बहुत बड़ा लॉन भी है. जहां अक्सर बैठकर वो आराम करती हैं और फोटो क्लिक करवाती हैं.
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar SinghDonald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.
NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल के 'Walk The Talk' प्रोग्राम में ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने लंबी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश आ रहा है. आने वाले समय में वर्ल्ड इकोनॉमी को एआई ड्राइव करेगी.
जोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.
Zohran Mamdani vs Donald Trump: न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को सीधे चुनौती दी है.
US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है. वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी उन्हें झटका लगा.
जोहरान ममदानी सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर आ गए थे. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं. उनकी मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं.
बिहार-यूपी के गांवों से निकलकर आज अपनी वैश्विक पहचान बना चुके छठ पर्व की भावना और बिहार विधानसभा चुनाव पर रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठक की टिप्पणी.

