Kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेट कमला हैरिस? ये फैसला भी जल्द ही हो जाएगा. कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की इस दौड़ में प्रबल दावेदार बनी हुई हैं और ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का 2009 का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी. अब उनके इस पोस्ट पर भी लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
मल्लिका शेरावत ने 2009 में एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, एक महिला के साथ एक शानदार कार्यक्रम में मौज-मस्ती करते हुए, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह (कमला हैरिस) अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकती हैं. लड़कियों का कामयाबी मिलती रहे.' मल्लिका शेरावत के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने बहुत पहले कमेंट किया था कि 2009 में आपने उनमें ऐसा क्या देखा था कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती हैं? वहीं दूसरे ने लिखा- क्या भविष्यवाणी है. एक ने लिखा- असली एस्ट्रोलॉजर तो यहां है.
Having fun at a fancy event with a woman who they say could be US President, Kamala Harris. Chicks rule!
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) June 23, 2009
मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. अब उनका ये पुराना पोस्ट वायरल होना अलग चीज है. वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से वापसी की है. उन्होंने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई थी. मल्लिका एक्टिंग से दूरी बनाकर विदेश में बस गई थीं. वो अपने विदेश के घर की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाती रहती हैं. उनका घर बहुत बड़ा है जिसमें बहुत बड़ा लॉन भी है. जहां अक्सर बैठकर वो आराम करती हैं और फोटो क्लिक करवाती हैं.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजनडोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर साइन करके अमेरिका के फेडरल चुनावों में वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का डॉक्यूमेंट प्रूव देना अनिवार्य कर दिया है.
चुनाव के जल्द ऐलान से पता चलता है कि कार्नी अपनी लिबरल पार्टी के लिए वोटिंग में हुई वृद्धि का लाभ उठाना चाहते हैं. जिसकी वजह मुख्य रूप से अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप के बार-बार दिए गए बयानों को भी माना जा रहा है.
USAID Funding Case: अमेरिकी संस्था यूएसएड की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग पर ट्रंप के बयान से भारत में सियासी घमासान मचा है. भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. USAID फंडिंग का पूरा मामला क्या है, जानिए इस रिपोर्ट में.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग के उस फैसले का बचाव किया है, जिसमें USAID के जरिए भारत को दी जाने वाली 1 अरब 80 करोड़ रुपये की मदद रोक दी गई है. यह मदद भारत में मतदान बढ़ाने के लिए दी जा रही थी.ट्रंप का कहना है कि भारत के पास बहुत पैसा है.
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव हरा सकते थे, लेकिन पार्टी के कहने पर उन्हें पीछे हटना पड़ा.
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. यह एक तरह से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को जवाब माना जा रहा था, जिन्होंने लेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे.
अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक एच 1 बी वीजा पर भिड़े हुए है. इसकी शुरूआत श्रीराम कृष्णन की नियुक्ति के बाद हुई. ट्रंप के कुछ समर्थक इस पर आपत्ति जताने लगे. लेकिन अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने इसका समर्थन करते हुए एच 1 बी वीजा में सुधार की बात कही है.
अमेरिकी न्याय विभाग में अटार्नी ब्रायन पीस ने कहा है कि वो 10 जनवरी को इस्तीफा दें देंगे. पीस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वो चुने गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कम से कम 270 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. जिसके साथ ही वो रिपब्लिकन के शीर्ष दाता बन गए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर एक कार्यकारी आदेश की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत अमेरिकी सेना से सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों को हटा दिया जाएगा.