US Presidential Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाइट हाउस यानी राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहा है. व्हाइट हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय भी है. राष्ट्रपति हाउस तक अपनी पहुंच बनाने के लिए लोगों का मत जीतना जरूरी है और इसके लिए अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. 5 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव में जो जीतेगा वह व्हाइट हाउस पहुंचेगा. अमेरिका का इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैदान में हैं.
दोनों के बीच एक दूसरे पर रैलियों में आरोप लगाए जा रहे हैं. कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के अंतिम पलों में अभी तक की अपनी सबसे बड़ी चुनावी रैली की है. इस रैली में हैरिस ट्रंप पर काफी हमलावर दिखीं. उन्होंने इस रैली में कैसे वोटरों के मन में जगह बनाने की कोशिश की आइए देखें.
ट्रंप शिकायतों से ग्रस्त
कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी के खिलाफ अपने भाषण में हजारों लोगों की भीड़ के सामने कहा कि मेरे सामने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी "शिकायतों से ग्रस्त" हैं. इसी के साथ कमला हैरिस ने खुद अमेरिकियों की जरूरतों पर केंद्रित बताया.
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि स्विंग वोटर जिस ओर मुड़ेंगे जीत उस प्रत्याशी की होगी. हैरिस ने बचे हुए ऐसे मतदाताओं के समूह को आकर्षित करने के लिए ट्रंप के साथ अपने विरोधाभास को लोगों के सामने रखा. हैरिस की कोशिश है कि वह सात करीबी मुकाबले वाले राज्यों में लोगों को अपने लिए मतदान करने के पक्ष में कर सकें .
पूंजीपतियों की मदद करते हैं ट्रंप
30 मिनट के भाषण हैरिस ने अमेरिकावासियों से कहा, हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प के मन में क्या है, अधिक अराजकता, अधिक विभाजन और ऐसी नीतियां जो पूंजीपतियों की मदद करती हैं और बाकी सभी को नुकसान पहुंचाती हैं. हैरिस का कहना था कि वे एक अलग रास्ता चुनेंगी.
ट्रंप बदला लेने की भावना से ग्रसित तानाशाह
कमला हैरिस ने कहा कि हम सब जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को एक बदला लेने की भावना से ग्रसित एक तुच्छ तानाशाह बताया. इसके साथ ही हैरिस ने कहा कि वह असीमित ताकत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि वह दुश्मनों की सूची लेकर व्हाइट हाउस में जाएंगे. यहीं हैरिस ने अपने लिए कहा कि वह अपने साथ कामों की सूची लेकर जाएंगी जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
6 जनवरी के कैपिटल पर हमले को किया याद
कमला हैरिस ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव परिणामों के बाद कैसे भीड़ को कैपिटल में भेजा था. गौरतलब है कि अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के बाद इस प्रकार की घटना पहली बार हुई थी जब ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था. 6 जनवरी की इस घटना का उद्देश्य जो बाइडेन की चुनाव में जीत को आधिकारिक करने की घोषणा से कांग्रेस को रोकना था.
ट्रंप लोगों को नीचा दिखाते हैं
हैरिस ने लोगों से कहा कि यह राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं है जो यह सोच रहा है कि कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी लोगों को बांटने का काम किया है. लेकिन हम वह नहीं हैं. हैरिस ने खुद को लोगों को एकजुट करने वाला बताया. हैरिस का ट्रंप पर यह भी आरोप है कि ट्रंप ने अपने विरोधियों को नीचा दिखाया है और धमकाया है. कमला हैरिस ने कहा कि वह लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी. हैरिस ने कहा कि मैं नहीं मानती कि जो लोग मुझसे असहमत हैं, वे मेरे दुश्मन हैं. हम बैठकर बात करेंगे और मुद्दे सुलझाएंगे.
रिपब्लिकन वोटरों का गढ़
उल्लेखनीय है कि इस इलाके में रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक ज्यादा हैं और कमला हैरिस का पूरा प्रयास रहा कि वह रिपब्लिकन वोटरों को अपनी ओर खींचें. कमला हैरिस ने उन रिपब्लिकन वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जो ट्रंप को वोट देने को लेकर असमंजस में हैं. कमला हैरिस ने रैली में लोगों से कहा कि उन्हें पूर्व रिपब्लिकन नेता लिज चेनी और 230 व्हाइट हाउस के पूर्व रिपब्लिकन अधिकारियों ने खुलकर समर्थन दिया है.
हैरिस की अपील
हैरिस ने जोरदार भाषण में कहा कि हमें एक दूसरे की ओर अंगुली दिखाने के बजाए हाथ मिलाकर साथ आगे चलना चाहिए. हैरिस ने कहा कि अब नई लीडरशिप को मौका मिलना चाहिए. हैरिस ने कहा, "मैं आपके प्रति ईमानदार रहूंगी. मैं परफेक्ट नहीं हूं, मुझसे गलतियां होती हैं, लेकिन मैं आपसे यह वादा करती हूं कि मैं हमेशा आपकी बात सुनूंगी. भले ही आप मुझे वोट न दें. मैं आपको हमेशा सच बताऊंगी, भले ही सुनना मुश्किल हो.
ट्रंप की ओर से जवाब
ट्रंप के चुनावी अभियान की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने हैरिस के भाषण पर एक बयान में उपराष्ट्रपति पर बाइडेन-हैरिस प्रशासन की विफलताओं को छिपाने के लिए झूठ बोलने, अपशब्ध कहने और अतीत की बातों का लगातार उल्लेख करने रहने का आरोप लगाया.
क्यों महत्वपूर्ण है यह रैली
बता दें कि भाषण से पहले हैरिस के चुनावी अभियान के लोगों ने कहा कि चुनाव प्रचार समापन से पहले यह उद्देश्य है कि अनिर्णीत मतदाताओं को समझाया जाए ताकि वे हैरिस को वोट दें. इस प्रकार के वोटों की संख्या इस इलाके में 3% से 5% आंकी जा रही है. ये मतदाता बेहद करीबी मु्काबले में जीत और हार तय कर सकते हैं.
कमला हैरिस की देर से हुई राष्ट्रपति पद के चुनाव में एंट्री
गौरतलब है कि हैरिस को ठीक 100 दिन पहले बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनाया गया था. चुनावी रैली में इसी बात का उल्लेख करते हुए हैरिस ने कहा कि कुछ लोग अभी भी कहते हैं कि वे उसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते हैं.
इसका जवाब खुद ही हैरिस ने देते हुए कहा कि वह ऐसी व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना अधिकांश करियर वाशिंगटन के बाहर बिताया है . इसलिए मुझे पता है कि सभी अच्छे विचार यहां से नहीं आते हैं. उन्होंने एक अभियोजक के रूप में अपने रिकॉर्ड के बारे में लोगों को बताया, जिसने समाज के दुश्मनों और शक्तिशाली हितों के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी है.
अमेरिका में H1B वीजा पर क्यों भिड़े हैं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक, किस देश को होता है फायदा
Written by: राजेश कुमार आर्यअदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल जज देंगे इस्तीफा
Written by: NDTV इंडियावाह क्या दोस्त है! डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए एलन मस्क ने खर्च कर डाले 2200 करोड़ रुपये
Reported by: NDTV इंडियाअमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक एच 1 बी वीजा पर भिड़े हुए है. इसकी शुरूआत श्रीराम कृष्णन की नियुक्ति के बाद हुई. ट्रंप के कुछ समर्थक इस पर आपत्ति जताने लगे. लेकिन अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने इसका समर्थन करते हुए एच 1 बी वीजा में सुधार की बात कही है.
अमेरिकी न्याय विभाग में अटार्नी ब्रायन पीस ने कहा है कि वो 10 जनवरी को इस्तीफा दें देंगे. पीस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वो चुने गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कम से कम 270 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. जिसके साथ ही वो रिपब्लिकन के शीर्ष दाता बन गए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर एक कार्यकारी आदेश की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत अमेरिकी सेना से सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों को हटा दिया जाएगा.
एक्स के सीईओ एलन मस्क भारत की चुनाव प्रक्रिया के फैन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई कि भारत में एक दिन में ही 64 करोड़ वोटों की गिनती हो गई.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें ट्रंप दुनिया के सामने रेसलिंग रिंग में विंस का हेड शेव करते नजर आ रहे हैं.
सीनेटर मार्को रुबियो को अगले अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने भारत का समर्थन करने वाला एक विधेयक पेश किया था, जिससे रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में खतरे की घंटी बज गई थी.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है. ट्रंप ने घोषणा की कि चेउंग "राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में व्हाइट हाउस में वापस लौटेंगे".
अमेरिकी आम चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन करने वालीं अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया ने खुलासा किया कि उनका परिवार अब संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं रहता है.