US President Election Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है और दुनिया बड़ी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रही है. मौजूदा हालात में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं.उन्होंने अभी तक जीत दर्ज नहीं की है लेकिन वह धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) अभी भी अनिर्णीत हो सकता है, लेकिन एक छोटे से शहर (Rabbit Hash) ने अपने मेयर (Mayor) का चुनाव कर लिया है. उन्होंने विल्बर बीस्ट (Wilbur Beast) नामक कुत्ते (Dog) को अपना मेयर चुना है.
US Election Results: बाइडेन के समर्थकों ने न्यूयॉर्क में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. वे सभी फिफ्थ एवेन्यू से पैदल मार्च करते हुए मैनहट्टन के ग्रीनविच विलेज के मध्य में वाशिंगटन स्क्वायर पार्क की ओर पैदल मार्च करते हुए गए. न्यूयॉर्क डेमोक्रेट्स के प्रभुत्व का इलाका है.
US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आध्यात्मिक सलाहकार (Spiritual Advisor) पाउला व्हाइट (Paula White) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां, उन्होंने ट्रंप के फिर राष्ट्रपति बनने के लिए प्रार्थना की.
श्रृंगला ने कहा, "जहां तक अमेरिका की बात है हमारे संबंध बहुत प्रगाढ़ हैं. हमारे ऐसे रिश्ते हैं, जिसे हम समग्र वैश्विक रणनीतिक भागीदारी कहते हैं. दोनों देशों के बीच आपसी हितों वाले कई क्षेत्रों में सहयोग है.
बुधवार को बाइडेन को मिशीगन और विस्कॉन्सिन में जीत मिली, जिसके बाद वो व्हाइट हाउस के और करीब आ गए हैं. हालांकि, ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ने मतगणना रोकने के लिए तीन राज्यों में केस फाइल कर दिया.
व्हाइट हाउस (White House) पहुंचने की रेस में मिशिगन और विस्कोंसिन स्टेट 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. वर्ष 2016 के हुए चुनाव में इन दोनों स्टेट में जीत हासिल की थी. पांच स्टेट अभी भी ऐसे हैं जहां से नतीजे अभी नहीं आए, इनमें पेंसिलवेनिया और नेवादा जैसे छोटे स्टेट शामिल हैं.
US election result 2020: बाइडेन ने गृह नगर विलिमिंगटन में कहा, जब मतगणना समाप्त होगी तो निश्चित तौर पर हम विजयी होंगे. उन्होंने फिर जोर देकर कहा कि हर वोट की गिनती की जानी चाहिए. हालांकि रिपब्लिकन प्रत्याशी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसके खिलाफ हैं.
US Results 2020: बाइडेन की बात करें तो उन्होंने 20 राज्यों में जीत हासिल की है जिसमें उनका गृहराज्य डेलावेयर के अलावा कैलीफोर्निया और न्यूयॉर्क और वॉशिगटन डीसी जैसे बड़े राज्य शामिल है. पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप की ओर से वर्ष 2016 में जीत गए एरिजोना राज्य में भी जीत हासिल की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति (US Election Results 2020) चुनाव को लेकर सनी लियोन (Sunny Leone) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में वो पति डेनियल वेबर संग नजर आ रही हैं. फोटो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा: "ये सस्पेंस मुझे मार देगा."
बाइडेन ने भाषण में कहा, ‘‘ हमें पता था कि यह लंबा चलने वाला है. लेकिन किसे पता था कि यह अगले दिन सुबह तक पहुंच जाएगा. मैं यहां आपसे कहने आया हूं कि हम यह चुनाव जीतने की राह पर हैं.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी नजर ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों के नतीजों पर है.‘बैटलग्राउंड’ उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता.
UP Presidential Election 2020: कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच सर्वाधिक 10 करोड़ से अधिक अमेरिकी, पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं .कोरोना वायरस के कारण चुनाव की रात लोगों की भीड़ से खचाखच भरे रहने वाले ‘टाइम्स स्क्वायर’ पर सन्नाटा पसरा दिखा.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार रात को ही शुरू हो गई थी.
US Election Results 2020: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को उस समय अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) पर जीत का 'झूठा' ऐलान कर दिया जब व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए कड़े मुकाबले में बड़ी संख्या में वोटों की गिनती होनी बाकी है.
अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत दर्ज की है. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय पहली बार एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है और डेमोक्रेटिक तथा रिपब्लिकन, दोनों पार्टियों ने समुदाय के 18 लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए कई कदम उठाए.
US Election 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों (US Election) में मंगलवार रात शुरू हुई मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) और रिपब्लिकन (Republican Party) उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.