इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ताजा गिनती के अनुसार बाइडन को 538 में से 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में जीत मिली है. ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में जीत मिली है. उन्होंने पेनसिल्वेनिया, नेवादा, मिशिगन, जॉर्जिया और ऐरिजोना समेत अनेक राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी है. उन्होंने विस्कोन्सिन में पुन: गणना की भी मांग की है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने जब से चुनाव नतीजों को कानूनी चुनौती दी है, तब से कई बार सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक चुनावी धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं दिए हैं. पीटर नवारो ने ट्रंप समर्थकों के बिना सबूत वाले आरोपों को दोहराते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि मतपत्रों का सत्यापन हो.
बयान में कहा, ‘‘ यह सुरक्षा और लचीलेपन का एक अतिरिक्त लाभ है. यह प्रक्रिया किसी भी गलती या त्रुटियों की पहचान कर उसमें सुधार का मौका देती है. मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं है.’’
चीन, रूस और मैक्सिको सहित उन कुछ देशों में शामिल था, जिन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति को उनकी जीत पर बधाई नहीं दी थी. बीजिंग ने इस हफ्ते यह भी कहा था कि 'उसने देखा है कि मिस्टर बाइडेन ने खुद को विजेता घोषित किया है.'
चुनाव अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा, "3 नवंबर को हुए चुनाव इतिहास में अब तक का सबसे सुरक्षित चुनाव रहा है."
जो बाइडेन ने अपने सहयोगी रॉन क्लैन को ‘व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद क्लैन राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय की देखरेख करेंगे और वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
ट्रंप बुधवार को चुनावी नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद व्हाइट हाउस से बाहर निकले. हारने के बाद से उन्होंने देश को कोई संबोधन नहीं दिया है. अब तक वो ट्विटर पर ही ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने परंपरा के अनुसार बाइडेन के सामने औपचारिक तौर पर हार नहीं मानी है, जैसा कि यहां हर बार होता है.
डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बेटे एरिक ट्रम्प (Eric Trump) चुनाव संपन्न होने के एक हफ्ते बाद - 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election) में लोगों से वोट देने का आग्रह किया, जिसके लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका मज़ाक उड़ रहा है..
माइक पॉम्पियो से पूछा गया था कि क्या उनका विभाग (निर्वाचित राष्ट्रपति) जो बाइडेन को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण करने की तैयारी कर रहा है और अगर नहीं तो, इसमें देरी क्यों हो रही है या फिर शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण नहीं किया जाएगा?
एक तरफ नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन देश की बागडोर संभालने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से कहा गया है कि 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभी संपन्न नहीं हुआ है और संकेत दिया कि वह “सटीक और ईमानदार मतगणना” नतीजेत हासिल करने के सभी संभावित विकल्पों को टटोलेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को चुनाव में मिली हार की गाज रक्षा मंत्री (Defense Secretary) मार्क एस्पर (Mark Esper) पर गिरी है. ट्रंप ने उन्हें पद से हटा दिया है. ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर (Christopher Miller) को तत्काल प्रभाव से अंतरिम रक्षा मंत्री बनाया जाता है. गौरतलब है कि ट्रंप और एस्पर के संबंधों में काफी समय से खटास है.
अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों और बिहार विधानसभा चुनावों की तुलना करते हुए कहा कि अच्छा होगा कि भारत भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार से कुछ सीख ले.
भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका (Kamala Harris) की उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला हैं. लेकिन इसकी भविष्यवाणी बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) 11 साल पहले ही कर चुकी थीं. 2009 में उन्होंने ट्वीट किया था, उस वक्त कमला हैरिस (Kamala Harris) सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) की जिला अटॉर्नी (District Attorney) थीं.
ट्रंप ने अभी हार नहीं मानी है और उनका कहना है कि आधिकारिक रूप से प्रमाणित मतगणना की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. दरअसल कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों ने रूझानों के आधार पर तीन नवंबर के चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया है.
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने बयान में कहा, "हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि जो बाइडेन एक अच्छा इंसान हैं, जिन्हें देश का नेतृत्व करने और उसे एकजुट करने का मौका मिला है. हमें अपने परिवार तथा पड़ोसियों के खातिर और हमारे राष्ट्र एवं उसके भविष्य के लिए एक साथ आना चाहिए."