भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका (Kamala Harris) की उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला हैं. लेकिन इसकी भविष्यवाणी बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) 11 साल पहले ही कर चुकी थीं. 2009 में उन्होंने ट्वीट किया था, उस वक्त कमला हैरिस (Kamala Harris) सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) की जिला अटॉर्नी (District Attorney) थीं.
ट्रंप ने अभी हार नहीं मानी है और उनका कहना है कि आधिकारिक रूप से प्रमाणित मतगणना की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. दरअसल कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों ने रूझानों के आधार पर तीन नवंबर के चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया है.
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने बयान में कहा, "हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि जो बाइडेन एक अच्छा इंसान हैं, जिन्हें देश का नेतृत्व करने और उसे एकजुट करने का मौका मिला है. हमें अपने परिवार तथा पड़ोसियों के खातिर और हमारे राष्ट्र एवं उसके भविष्य के लिए एक साथ आना चाहिए."
अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) रविवार की प्रार्थना के लिए गिरजाघर गए जबकि निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) वजीर्निया में स्थित गोल्फ कोर्स पहुंचे. बाइडेन डेलावेयर में न्यू कैसल काउंटी में ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च सेंट जोसफ गए. उनके साथ उनकी बेटी एश्ले बाइडेन भी थीं.
US Election 2020 :ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि यह जीत भावी अमेरिकी सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने का अवसर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि बाइेडन जल्दबाजी में गलत तरीके से खुद को विजेता बता रहे हैं और चुनावी दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जो बाइडेन (Joe Biden) को लेकर ट्वीट किया: "गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयों जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं. तो वो एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे."
इसी साल जुलाई में ही उन्होंने कहा था कि अगर वह नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव जीतते हैं, तो वह भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय एच-1बी वीज़ा पर लागू अस्थायी निलंबन को खत्म कर देंगे.
बाइडेन को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 12 महीनों के दौरान दुनिया के लाखों लोगों की तरह भारत के लोगों ने भी अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया को गौर से देखा. उन्होंने कहा, “हम आपके भाषण, लोगों के बीच विभाजन को भरने पर जोर देने और लैंगिक तथा नस्लीय समानता और वैश्विक सहयोग तथा देशों के सतत विकास को प्रोत्साहित करने पर बल देने से भविष्य के प्रति आश्वस्त हुए हैं.”
कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकाई पिता की संतान हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पद पर पहली महिला हो सकतीं हैं, लेकिन अंतिम नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवार को इस यादगार यात्रा में शामिल करने के लिए जो और उनकी पत्नी जिल के प्रति मैं बहुत आभारी हूं.’’
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी अमेरिकी मतदाताओं को जो बाइडेन को चुनने के लिए शुभकामनाएं, जो कि अमेरिकियों को एकजुट करेंगे और अपने पूर्ववर्ती की तरह विभाजित नहीं करेंगे!"
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के करीब 30 राष्ट्रपतियों के साथ व्हाइट हाउस में डॉगी रह चुका है. इसकी शुरुआत जॉर्ज वाशिंगटन से हुई थी लेकिन पिछले चार साल तक राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कोई डॉगी व्हाइट हाउस में नहीं था.
कमला हैरिस के पैतृक गांव तमिलनाडु के तिरुवरुवर के थुलसेंदरापुरम को गांववाले सजा-धजा रहे हैं. कमला की जीत पर गांव में उनके पोस्टर लगाए गए हैं. गांव में कई जगह रंगोली बनाई गई है और खुशी में मिठाई बांटी जा रही है.
US Election Result: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से पहले बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं. वह डेलावेयर के सबसे लंबे समय तक सीनेटर रहे हैं. भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.
कमला हैरिस ने शनिवार को एक रैली में कहा, "इस कार्यालय मैं पहली महिला हो सकती हूं, लेकिन आखिरी महिला नहीं होऊंगी." उन्होंने कहा, "हर छोटी बच्ची, जो आज रात मुझे देख रही है, उसे लगेगा यह संभावनाओं का देश है."