पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले में कई छात्रों पर मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इज़रायल के रिहायशी इलाक़ों में हमास रॉकेट से हमला कर रहा है. अमेरिका इज़रायल की मदद के लिए जहाज़ी बेड़ा भेज रहा है. अमेरिकी फ़ाइटर जेट भी युद्ध क्षेत्र में भेजने की योजना है.
आतंकी संगठन हमास ने अचानक इज़रायल पर हजारों रॉकटों से हमला कर दिया था. जवाब में इज़राइल, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक तटीय इलाके में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं.
फ़िलिस्तीन के हमास समूह ने अपने सैकड़ों आतंकियों को इज़राइल भेजा, जिन्होंने बुलडोज़रों के साथ गाजा सीमा को तोड़ दिया और इज़राइली शहरों में तोड़फोड़ की. इज़राइल ने कहा है कि उन्होंने परिवारों का कत्लेआम किया और दर्जनों नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया.
Israel Hamas War: एनबीसी न्यूज के मुताबिक, ''ट्रंप की टिप्पणियां काफी हद तक हमलों के बाद जारी किए गए एक बयान और शनिवार को आयोवा में आयोजित दो अभियान कार्यक्रमों के दौरान उनके द्वारा कही गई बातों को दर्शाती है.''
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि क्यों कि हम आतंक के खिलाफ इजरायल (Israil Gaza War) के बचाव के अधिकार का समर्थन करते हैं, इसलिए हमें इजरायलियों और फिलिस्तीनियों के लिए समान रूप से न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए प्रयास करते रहना चाहिए.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इजरायल पुलिस ने लिखा,"पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को नेटिवोट के बाहर वीरतापूर्वक दो हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराया. हम अपने नागरिकों को आतंक से बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करना जारी रखेंगे.
इजरायल युद्ध (Israel Gaza War) की खबर सुनते ही ड्यूटी पर वापस लौटने से पहले सैनिक कपल ने मिडल इज़राइल के शोहम में एक पारंपरिक विवाह समारोह में अपने माता-पिता और शुभचिंतकों की मौजूदगी में शादी कर ली
फ़िलिस्तीन के हमास समूह ने उन बंधकों को मारने की धमकी दी है. इज़रायल ने गाजा पट्टी पर पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है और पानी की आपूर्ति बंद कर दी है. युद्ध में अब तक कम से कम 1,600 लोगों की जान जा चुकी है.
गाजा पट्टी के हवाई क्षेत्र और समुद्री सीमाओं पर अभी भी इजरायल (Israel Gaza War) का कंट्रोल है. वह इस क्षेत्र को बिजली और पानी की आपूर्ति करता है. इजराइल के पूर्व पीएम एरियल शेरोन हमेशा से कब्जे वाले क्षेत्रों में डिसएंगेजमेंट योजना के समर्थन में नहीं थे.