अतीत में हमास और इज़रायल के बीच मध्यस्थता की कोशिशों के बारे में परिचित एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि कतर और मिस्र हमास (Israel-Hamas War) के संपर्क में हैं, लेकिन तेजी से चल रहे युद्ध की वजह से मध्यस्थता की सफलता पर संदेह पैदा हो रहा है.
रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि शार हानेगेव रीजनल काउंसिल में सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं बेरी में एक, होलिट और सूफा में पांच और अलुमिम में चार आतंकी मारे गए.
इजरायल में हमास के हमले के बाद से ही हालात गंभीर हैं. हमास के खिलाफ इजरायल के हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं. इस बीच गाजा में हमास के ठिकानों को "मलबे" में बदलने की इजरायल की प्रतिज्ञा ने संयुक्त राष्ट्र की चिंता बढ़ा दी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को इजरायल के खिलाफ हमास के हमले की निंदा की. साथ ही कहा कि वह इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी करने से "बहुत व्यथित" हैं. गुटेरेस ने कहा है कि सैन्य अभियान "सख्ती से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार संचालित किया जाना चाहिए". आइए जानते हैं इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें.
नेतन्याहू ने कहा, "हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उन्होंने ऐतिहासिक गलती की है. हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जो उन्हें और इजरायल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी."
इजरायल में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को जो यहूदी, ड्रुज या सर्कसियन है, सेना में सेवा करना आवश्यक है. पुरुषों और महिलाओं से क्रमशः न्यूनतम 32 और 24 महीने तक सेवा करने की उम्मीद की जाती है.
कांग्रेस ने इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की जरूरत है.
हमास के आर्म्ड विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि अगर इजरायल बमबारी नहीं रोकता, तो बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया जाएगा. हर हवाई हमले के बदले एक-एक बंधकों को फांसी पर लटका दिया जाएगा.
यरुशलम में भारतीय दूतावास और फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को सलाह जारी कर संबंधित देशों में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और आपातकाल के मामले में सीधे कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी है.
Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने गाजा में कितने लोगों को बंधक बनाया है, इसकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि हमास ने शनिवार को इजरायल के महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों को बड़े पैमाने पर बंधक बनाकर सुरंगों में रखा है.
इजरायली सरकार ने हमास को ख़त्म करने की ठानी है. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की "पूर्ण घेराबंदी" का आदेश दिया है, जो 2.3 मिलियन लोगों का घर है. गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं.