इजराइल में हमास हमले में नेपाल के भी 10 छात्रों की मौत हुई है. नेपाल दूतावास के अधिकारियों ने ANI को यह जानकारी दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजराइल को समर्थन का ऐलान करते हुए कहा है कि इज़राइल के लिए अमेरिकी समर्थन अटूट है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक इजरायली पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. कीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को इज़राइल में दो यूक्रेनी महिलाओं की मौत की घोषणा की.
इजरायली नागरिक ने अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा, "मेरी बहन अमित, जो केवल 22 वर्ष की थी, किबुतज़ बारी में एक पैरामेडिक थी. वह वहां पैरामेडिक्स को प्रशिक्षित करने में लगी हुई थी. उसने घायलों और मृतकों के साथ क्लिनिक में 6 घंटे इंतजार किया. फिर 6 घंटे तक वह चाकू लेकर रसोई में छुपी रही और अपने बगल में युद्ध, विस्फोट और गोलीबारी सुनती रही.
एक गैर-लाभकारी संगठन, इज़राइल वॉर रूम के आधिकारिक एक्स हैंडल से लापता लोगों की तस्वीर जारी की गई है.
पत्रकार हनन्या नफ्ताली और पत्नी इंडिया नफ्ताली द्वारा शूट किया गया वीडियो, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. वीडियो में जोड़े को यह बताते हुए दिखाया गया है कि कैसे वे रॉकेट सायरन बजने से जाग गए. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में उन्होंने बार-बार बम शेल्टर में शरण ली है.
इजरायल के दक्षिणी शहरों में आतंकवादियों ने मोटरसाइकिलों, एसयूवी और पैराग्लाइडर के साथ घुसपैठ की. इसके बाद आतंकवादियों ने रॉकेट का उपयोग करके आसपास के इजरायली शहरों और सैन्य चौकियों पर हमला किया.
एक्स पोस्ट में, नफ्ताली ने विश्व नेताओं से इस पर रोक लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इजरायली परिवार को बंधक बनाए जाने के दौरान हमास के आतंकवादियों ने कैमरे के सामने बेरहमी से पेश किया. एक बेटी को बेरहमी से मार डाला गया, जिससे उसके भाई-बहनों को सदमे में छोड़ दिया गया. दुनिया को जानना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए.
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के गढ़ों को ध्वस्त करने, उन्हें मलबे में तब्दील करने की बात कही है.
आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) ने पहले इजराइल (Israel) पर हजारों रॉकेट दागे, फिर आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसकर जमकर आतंक मचाया. जिसके बाद से इजराइल की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है.