लेफ्टिनेंट कर्नल हेचट ने कहा, "हम वर्षों से हमास के बारे में बात कर रहे हैं. वे हमारे देश का विनाश चाहते हैं. मुझे लगता है कि हर किसी को कल ही पता चल गया कि वे क्या हैं."
रायसी ने कहा, "ईरान फिलिस्तीनी देश की वैध रक्षा का समर्थन करता है." "जायोनी शासन (इजराइल) और उसके समर्थक क्षेत्र में राष्ट्रों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."
गिलोन ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सबसे पहले, दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजराइली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण की गई हत्या और अपहरण की घटनाओं की निंदा करेंगे. यह अस्वीकार्य है.’’
सामरिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेल्लानी ने कहा कि इजराइल के पास अब काफी मुश्किल विकल्प बचे हैं, क्योंकि अगर इजराइल गाजा में जाकर हमला करता है तो उससे कई लोग और इजराइली सैनिक मारे जाएंगे.
बर्लिन में रहने वाले ब्रिटिश फोटोग्राफर डैनी डार्लिंगटन और उनकी जर्मन प्रेमिका कैरोलिन बोहल के बारे में किबुत्ज़ नीर ओज़ में एक बंकर में छिपने की बात सामने आई थी. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
हमास और इजरायली सशस्त्र बलों की सैन्य ताकत की सीधी तुलना संभव नहीं है क्योंकि हमास एक आतंकवादी संगठन है और उसके पास कौन-कौन से हथियार हैं इसका कोई पुख्ता अंदाजा नहीं है.
इजराइल में हमास हमले में नेपाल के भी 10 छात्रों की मौत हुई है. नेपाल दूतावास के अधिकारियों ने ANI को यह जानकारी दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजराइल को समर्थन का ऐलान करते हुए कहा है कि इज़राइल के लिए अमेरिकी समर्थन अटूट है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक इजरायली पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. कीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को इज़राइल में दो यूक्रेनी महिलाओं की मौत की घोषणा की.
इजरायली नागरिक ने अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा, "मेरी बहन अमित, जो केवल 22 वर्ष की थी, किबुतज़ बारी में एक पैरामेडिक थी. वह वहां पैरामेडिक्स को प्रशिक्षित करने में लगी हुई थी. उसने घायलों और मृतकों के साथ क्लिनिक में 6 घंटे इंतजार किया. फिर 6 घंटे तक वह चाकू लेकर रसोई में छुपी रही और अपने बगल में युद्ध, विस्फोट और गोलीबारी सुनती रही.