Israel-Hamas War: फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास ने शनिवार को इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे थे. इजराइल ने इस भीषण हमले का बदला लेने की कसम खाते हुए हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और हवाई हमले किए. पिछले तीन दिन से इजराइल-फिलिस्तीन के बीच हिंसक युद्ध जारी है.
ग्राउंड जीरो पर मौजूद NDTV की टीम ने मौजूदा हालात (Israel-Gaza War) का जायजा लेते हुए बताया कि अश्कलोन की सड़क पूरी तरह से ख़ाली पड़ी हैं, जो जगह हमेशा लोगों से गुलजार रहती थी वहां हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है.
गाजा में तबाही का मंजर (Israel Palestine War) यह है कि मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराए गए सबरीन अबू दक्का को जब होश आया तो पता चला कि उसके तीन बच्चे मारे जा चुके हैं और दो घायल हो गए, जब कि छठवें का कुछ पता नहीं है.
इजराइल में एनडीटीवी के रिपोर्टर्स द्वारा शूट किए गए वीडियो (Israel Palestine Conflict) में देखा जा सकता है कि उनको किस तरह से शरण लेने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा, जिससे वह खुद को सुरक्षित कर सकें.
अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल में हमलों (Israel-Hamas Attack) के बाद लापता और मृत अमेरिकियों की रिपोर्टों को वेरिफाई करने के लिए हम काम में जुटे हुए हैं.
पूर्वी भूमध्य सागर में लड़ाकू जेट स्क्वाड्रनों को बढ़ावा देने और समर्थन दिखाने के लिए अमेरिका अपने जहाजों को इज़रायल के करीब ले जा रहा है.
नेचर पार्टी में हजारों युवाओं ने भाग लिया था, जो फिलिस्तीनी बंदूकधारियों का पहला निशाना बने थे. इजराइली मीडिया ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने अकेले यहां से 260 शव एकत्र किए हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल हेचट ने कहा, "हम वर्षों से हमास के बारे में बात कर रहे हैं. वे हमारे देश का विनाश चाहते हैं. मुझे लगता है कि हर किसी को कल ही पता चल गया कि वे क्या हैं."
रायसी ने कहा, "ईरान फिलिस्तीनी देश की वैध रक्षा का समर्थन करता है." "जायोनी शासन (इजराइल) और उसके समर्थक क्षेत्र में राष्ट्रों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."
गिलोन ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सबसे पहले, दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजराइली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण की गई हत्या और अपहरण की घटनाओं की निंदा करेंगे. यह अस्वीकार्य है.’’